मेहनत से ज्यादा टोटके में विश्वास रखते हैं ShahRukh Khan! सालों से कर रहें फॉलो

क्या आपको इस बात की जानकारी है कि सभी के फेवरेट स्टार शाहरुख खान (ShahRukh Khan) भी कुछ टोटके फॉलो करते हैं. लेकिन इन बातों की किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Shahrukh Khan

Shahrukh Khan( Photo Credit : Instaid@ShahrukhKhan)

बॉलीवुड स्टार्स कई सारे टोटके (Totke) फॉलो करते है. इतना कोई आम व्यक्ति भी टोटके नहीं फॉलो करता होगा, वो उनके फिल्म रिलीज डेट को देखने के बाद पता चल ही जाता है. वैस यह कोई बड़ी बात नहीं है, जो कोई स्टार टोटके  (Totke) फॉलो कर रहा हो. दरअसल, अगर किसी चीज को फॉलो करने से किसी का अच्छा हो रहा है, तो कौन नहीं चाहेगा कि उसके साथ अच्छा हो. लेकिन टोटके  (Totke) फॉलो करते समय इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि कहीं आप अंधविश्वास का शिकार तो नहीं हो रहे है. क्या इससे कोई अनहोनी तो घटित नहीं होने वाली ? इसलिए हमेशा किसी भी चीज को फॉलो करने से पहले सतर्कता अवश्य बर्तनी चाहिए. 

Advertisment

यह भी जानें -  अफ्रीका तक पहुंची नोरा फतेही की दिवानगी, ऐसी हरकत कर किया जा रहा है फॉलो

तो चलिए हम अपने टॉपिक पर वापिस आते हैं. क्या आपको इस बात की जानकारी है कि सभी के फेवरेट स्टार शाहरुख खान (ShahRukh Khan) भी कुछ टोटके फॉलो करते हैं. हालांकि उनको पहले इसपर कोई भरोसा नहीं था लेकिन कुछ हालातों के चलते उनके मन में शंका उत्पन्न हो गई . दरअसल, ऐसी खबरें आईं थी कि एक समय आईपीएल के दौरान उनकी टीम लगातार हारती जा रही थी, जिसके चलते उन्हें किसी ने ताबीज पहनने की सलाह दी थी और किंग खान (ShahRukh Khan) ने उसे फॉलो भी की तभी से वो ताबीज पहनते है. इसके साथ ही उन्होंने अपनी कारों पर 555 नंबर को भी प्राथमिकता दी है. लेकिन इन बातों की किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. ऐसा सिर्फ कहा जाता है. 

 

bollywood latest news hindi aryan khan bail news shahrukh khan latest news bollywood latest news INDIA shahrukh khan pathan national shahrukh khan songs news nation bollywood shahrukh khan totke
      
Advertisment