अफ्रीका तक पहुंची नोरा फतेही की दिवानगी, ऐसी हरकत कर किया जा रहा है फॉलो

नोरा फतेही (Nora Fatehi) के सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' पर किली पॉल (Kili Paul) डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खुद उन्होंने अपने इंस्टा पर साझा किया है

नोरा फतेही (Nora Fatehi) के सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' पर किली पॉल (Kili Paul) डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खुद उन्होंने अपने इंस्टा पर साझा किया है

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Nora Fatehi Viral News

Nora Fatehi ( Photo Credit : Instaid@NoraFatehi )

नोरा फतेही (Nora Fatehi) के पीछे दिवानगी लोगों में बढ़ती जा रही है. एक्ट्रेस (Nora Fatehi) की हवा अब देश के बाहर भी फैल गई है. उनके डांस मूव्स को लोग बड़ी ही संजीदगी के साथ फॉलो कर रहे हैं. इससे पहले बतादें, अफ्रीका के तंजानिया (Tanzania) के किली पॉल (Kili Paul) और नीमा (Neema)जो इंटरनेट पर अपनी अजग- गजब वीडियो से सनसनी मचाते रहते हैं. उनके चाहने वालों की लिस्ट किसी बड़े स्टार से कम नहीं है. दोनों भाई बहन ने बेहद कम समय में इतनी ज्यादा सफलता अपनी काबिलियत के दम पर हासिल की है. जो हर किसी के जुबां पर भी है.  

Advertisment

यह भी जानें - बॉलीवुड एक्ट्रेस Esha Gupta की बातों को सुनने के बाद मिलेगी हर लड़की को सीख

वैसे आपको लग रहा होगा कि नोरा (Nora Fatehi)की बात करते - करते हम किली पॉल (Kili Paul) पर कैस पहुंच गए तो जरा ठहरिए दरअसल, हुआं यूं कि किली पॉल (Kili Paul)का एक हालही का वीडियो जो सुर्खियां में बना हुआ है, जिसमें वह नोरा फतेही (Nora Fatehi) के सॉन्ग 'डांस मेरी रानी' पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को खुद उन्होंने अपने इंस्टा पर साझा किया है और लिखा है- डांस मेरी रानी. मैंने नोरा फतेही के मूव्स करने की कोशिश की है. लेकिन इस खबर ने और भी ज्यादा सुर्खियां तब बटोरीं जब गुरु रंधावा ने उनका ये वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया और लिखा-  जब गाना वाकई में अफ्रीका में प्रवेश कर गया 

lili paul Dance Meri Rani Nora Fatehi Viral News Kili Paul Nora Fatehi
Advertisment