आखिर गौरी को अस्पताल में देख किंग खान की सांसे क्यों थम गई ?

शाहरुख को क्यों डर लगता है अस्पतालों से

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
r

Shahrukh Khan( Photo Credit : News Nation)

बॉलीवुड के किंग खान (Shahrukh Khan ) फिल्मों में तो  काफी मजबूद दिल वाले दिखाए जाते है .लेकिन क्या आपको पता है किंग खान को अस्पतालों से डर लगता है.वो अपने किसी करीबी को अस्पताल के बेड पर देखकर घबरा जाते हैं.यह डर हो भी क्यों ना आखिर किंग खान(Shahrukh Khan ) ने ऐसे दर्द को झेला है. जो शायद किसी के लिए भी डराने वाला है. उन्होंने अपने पिता को खो दिया था जब वो महज 15 साल के थे. इसके साथ ही 26 साल की उम्र में उनकी मां का भी निधन हो गया..और उनके माता - पिता दोनों को ही बिमारी के दौरान अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसका गहरा असर शाहरुख पर पड़ा..इसलिए  शायद जब गौरी खान आर्यन खान के जन्म से पहले  होने वाले दर्द से गुजर रही थीं.. तो किंग खान उनकी उस हालत को देख काफी ज्यादा डर गए थे क्योंकि उन्हें काफी ज्यादा दर्द हो रहा था.. उनके अंदर यह डर था. कहीं गौरी भी उन्हें छोड़कर चली ना जाए ...क्योंकि किंग खान ने कभी भी उन्हें अस्पताल में ऐसी बिमारी हालत में नहीं देखा था .और उस टाइम गौरी की हालत भी ऐसी थी जो किसी को भी डरा दे . उनका शरीर लगातार ठंडा हो रहा था .जिसे देख किंग खान की हालत खराब हो रही थी .इसके साथ ही उन्हें खो देने का डर अलग सता रहा था .कही मां बाप की तरह गौरी भी आधे रास्ते में उनका साथ ना छोड़ दे.आपको बतादें शाहरुख गौरी को इस कदर प्यार करते है . कि उन्होंने गौरी को दर्द में देखकर उस समय अपने बच्चे के बारे में भी नहीं सोचा.बस केवल उन्हें गौरी  की परवाह थी वो बस इतना सोच रहे थे किसी तरह गौरी को होश आ जाए वो स्वस्थ्य हो जाए. 1998 के एक इंटरव्यू में एक्टर ने यह बात साझा कि थी. माता-पिता को अस्पतालों में खो देनें कि वजह से वो अस्पताल से काफी ज्यादा डरते है . नाहि उन्हें वहां रहना पसंद है.इसके साथ उन्होंने कहा कि गौरी काफी ज्यादा नाजुक भी है..और उन्होंने कभी गौरी को ऐसे बीमार और अस्वस्थ होते हुए नहीं देखा था. किंग खान ने आगे कहा जब मैंने उसे अस्पताल में देखा तो उसके शरीर में  ट्यूब और दूसरी कई चीजें लगा दी थीं.. वो  ठंड से कांप रही थी साथ ही बेहोशी होलत में थीं..

Advertisment

यह भी जानें -बिग बॉस में आया ट्विस्ट, शो में 15 नहीं बल्कि होंगे 16 कंटेस्टेंट, जानिए कौन हैं वो

well किंग खान ने बताया कि वो गौरी के साथ सिजेरियन ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन थिएटर तक गए थे .इसके साथ वो आगे कहते कि  मुझे लगा कि कही मैं उसे खो ना दूं मैंने उस टाइम अपने बच्चे के बारे में भी ख्याल नहीं किया था.और उस टाइम मेरे लिए कुछ जरूरी भी नहीं था.शाहरुख ने कहा, मुझे यह बात पता है कि बच्चों को जन्म देते समय मौत नहीं होती लेकिन उनकी हालत देख मैं डर रहा था.क्योंकि पुरानी यादों  मेरे अंदर घर कर गई थी.और वो आज तक जिंदा थी . खैर बाद में सब कुछ सही हो गया .और दोनों के बीच प्यार तो जग जाहिर है..बतादें कि  शाहरुख के तीन बच्चे हैं- सुहाना खान ,आर्यन खान और अबराम.  25 अक्टूबर को उन्होंने 30वीं शादी की सालगिरह भी मनाई थी .जिसकी तस्वीरों ने इंटरनेट पर तहलका मचा के रख दिया था.. 

interview shahrukh khan gauri khan
      
Advertisment