/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/04/shahrukh-khan-pathaan-100.jpg)
Pathaan title will not change( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड में किंग खान के नाम से मशहूर शाहरुख खान फेम 'पठान' काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है. जहां एक तरफ फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर इसकी ट्रोलिंग का सिलसिला भी जारी है. फिल्म और इसके ट्रेलर को लेकर लगातार कोई-न-कोई अपडेट सामने आ रही है. इस बीच हाल ही में फिल्म के टाइटल को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आयी है. जो इस समय लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई है.
यह भी पढ़ें- Pathaan का रियल ट्रेलर इस दिन होगा रिलीज, इससे पहले किया जा रहा लीक होने का दावा
गौरतलब है कि मूवी को लेकर हुई कंट्रोवर्सी के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि फिल्म के गाने 'बेशरम रंग' और इसके टाइटल 'पठान' में बदलाव किए जाएंगे. लेकिन हाल ही में जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक बिना किसी बदलाव के फिल्म इसी टाइटल के साथ रिलीज होगी.
#PathaanTrailer on 10 Jan 2023… #Pathaan [NO title change] arrives in *cinemas* on 25 Jan 2023 [#RepublicDay weekend] in #Hindi, #Tamil and #Telugu. pic.twitter.com/AbYCRn2W7s
— taran adarsh (@taran_adarsh) January 4, 2023
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने इसको लेकर ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बताया है, 'पठान का ट्रेलर 10 जनवरी, 2023 को रिलीज होगा... पठान (नो टाइटल चेंज) 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.'
इस ट्वीट पर लोगों ने मिलेजुले रिएक्शन्स दिए. फैंस ने रिलीज के लिए एक्साइटमेंट जताई और कंट्रोवर्सी के बाद भी नाम न बदलने के मेकर्स के फैसले पर उनकी तारीफ की. जबकि नेटिजन्स ने ढेर सारे नेगेटिव कमेंट्स कर डाले. एक यूजर ने लिखा, 'एक अन्य डिजास्टर का इंतजार है.' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'शाहरुख खान का करियर इस मूवी के बाद ऑफिशियली खत्म हो जाएगी.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'पठान आ रहा है फ्लॉप होने के लिए.'
यह भी पढ़ें- Deepika- John का दांव नहीं जाएगा खाली, Shahrukh Khan के साथ Pathaan भी होगी हिट!
खैर, आपको बताते चलें कि 10 जनवरी को होने वाले फिल्म के ट्रेलर रिलीज से पहले फैन मेड ट्रेलर रिलीज हुआ था. साथ ही लोगों ने इसके ट्रेलर लीक की बात भी कही थी. लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हैं. शाहरुख खान के साथ 'पठान' में दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम लीड रोल प्ले करने वाले हैं. देखने वाली बात होगी कि शाहरुख की इस फिल्म पर फैंस का प्यार भारी पड़ता है या फिर कंट्रोवर्सी?
HIGHLIGHTS
- 'पठान' का टाइटल नहीं होगा चेंज
- तरण आदर्श ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी
- फिल्म की ट्रेलर रिलीज डेट भी की रिवील