/newsnation/media/post_attachments/images/2023/07/07/shahid-31.jpg)
shahid kapoor( Photo Credit : File Photo)
बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ियों में से एक शाहिद कपूर और मीरा राजपूत है. कपल की शादी को आज 8 साल पूरे हो चुके हैं. इस खास दिन पर शाहिद और मीरा ने अपनी एक अनदेखी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उन्होंने अपनी हालिया छुट्टियों के दौरान क्लिक की गई तस्वीर शेयर की है. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, तारों से भरे आसमान में. मैंने तुम्हें अपना दिल दे दिया. सिर्फ तुम ही मेरे दिल में रह पाओगे. मेरी पत्नी को सालगिरह मुबारक. उनकी पोस्ट देख कई मशहूर हस्तियों का दिल पिघल आया. जिन्होंने उनके इस पोस्ट पर कमेंट भी किया.
मीरा राजपूत ने प्यारा सा नोट लिखा
इस बीच, मीरा राजपूत ने शाहिद के लिए एक छोटा और प्यारा नोट लिखा, उन्होंने एक अलग लोकेशन से उनकी एक फोटो शेयर की. फोटो में शाहिद मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं और मीरा ने उनके गाल पर किस कर रही हैं. मीरा और शाहिद कपूर साल 2015 में शादी के बंधन में बंध गए थे. इस कपल के दो बच्चे हैं. उनकी पहली बेटी मिशा है, जिसका नाम उनके नामों से मिलकर रखा है. बाद में उन्हें एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने ज़ैन कपूर रखा है.
यह भी पढ़ें- Happy birthday Dhoni: धोनी की ये आदतें दिला देंगी आपको सुशांत सिंह की याद...
मीरा और शाहिद की हुई थी अरेंज मैरिज
मीरा और शाहिद की अरेंज मैरिज हुई थी. हालांकि शाहिद को पहली मुलाकात में ही वह पसंद आ गई थीं, लेकिन शादी के लिए हां कहने में मीरा को करीब छह महीने लग गए. दोनों की उम्र में 13 साल का अंतर है. जहां शाहिद बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेताओं में से एक हैं, वहीं मीरा दिल्ली की रहने वाली हैं, जो बाद में शादी के बाद मुंबई आ गईं और सोशल मीडिया पर छा गईं. शाहिद की आखिरी रिलीज फिल्म ब्लडी डैडी थी. अभिनेता अगली बार एक अनाम रोमांटिक फिल्म में दिखाई देंगे. वह एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ अभिनय करेंगे.
Source : News Nation Bureau