Kareena-Shahid Kapoor: करीना की ये आदत शाहिद को है बेहद पसंद, किया खुलासा

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor and Kareena Kapoor) ने कई बातों का खुलासा किया, उनसे पूछा गया कि वह करीना कपूर खान से कौन सी एक चीज चुराना चाहेंगे

author-image
Shubhrangi Goyal
New Update
Kareena -Shahid Kapoor

Kareena -Shahid Kapoor( Photo Credit : social media)

करियर की शुरुआत में सबसे प्यारे कपल्स में से एक होने के नाते, शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और करीना कपूर (Kareena Kapoor) खान ने अलग होने के बाद अपने कई फैंस को नाराज कर दिया था.  करीना ने  टशन को-स्टार सैफ अली खान और शाहिद ने मीरा राजपूत के साथ एक अरेंज मैरिज में बंधने का फैसला किया. इसके बाद से लेकर आज तक दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई बात नहीं की है. शाहिद ने हाल ही में करीना कपूर के प्रति अपना सम्मान दिखाया और उनके टैलेंट की सराहना की .

Advertisment

शाहिद कपूर (Shahid Kapoor and Kareena Kapoor) ने कई बातों का खुलासा किया, उनसे पूछा गया कि वह करीना कपूर खान से कौन सी एक चीज चुराना चाहेंगे या उसे आत्मसात करना चाहेंगे. एक्टर ने इसका जवाब देते हुए कहा, "मुझे नहीं पता, मुझे लगता है कि उनकी पहली फिल्म से ही उनमें सुपरस्टार वाली क्वालिटी थी. इसलिए, मुझे लगता है कि यह उनके बारे में ये खास बात है.

ये भी पढ़ें-Disha Parmar Diet Plan: एक गिलास दूध से शुरू होता है दिन, जानें दिशा परमार का प्रेग्नेंसी डाइट प्लान

ब्रेकअप से पहले की थी ये फिल्में

शाहिद और करीना की मुलाकात 2004 में फिल्म 'फिदा' के सेट पर हुई थी.शाहिद कपूर और करीना कपूर खान के वर्कफ्रंट की अगर बात करें तो ब्रेकअप से पहले उन्होंने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जिसमें फिदा, 36 चाइना टाउन, मिलेंगे मिलेंगे, चुप चुप के और जब वी मेट शामिल हैं.इसके बाद, शाहिद ने फिल्म 'उड़ता पंजाब' (2016) में एक्टिंग की, लेकिन एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा नहीं की. 

 साथ ही उनसे सैफ अली खान के साथ उनके बॉन्ड को लेकर भी सवाल किया गया,  जब एक्टर से पूछा गया कि अगर वह उनसे मिले तो सैफ से क्या कहेंगे, शाहिद ने जवाब दिया, “मुझे नहीं पता. मुझे लगता है कि हम 'हाय' कहेंगे. हम एक ही जिम जाते थे. हमने साथ में एक फिल्म की है." बता दें कि शाहिद और सैफ ने 2017 में कंगना रनौत के साथ फिल्म रंगून की थी.

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor Shahid Kapoor news Shahid Kapoor-Mira Rajput shahid kapoor kareena kapoor kareena kapoor instagram kareena kapoor age kareena kapoor love life shahid kapoor relationship
      
Advertisment