Shehnaaz Gill: शाहिद कपूर बनें शहनाज गिल के शो में मेहमान, फैंस हुए एक्साईटेड

बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने पॉपुलर शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) के नए एपिसोड़ के साथ वापस आ गई हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Shehnaaz Gill: शाहिद कपूर बनें शहनाज गिल के शो में मेहमान, फैंस हुए एक्साईटेड

Shehnaaz Gill( Photo Credit : Social Media)

बिग बॉस फेम शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपने पॉपुलर शो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' (Desi Vibes With Shehnaaz Gill) के नए एपिसोड़ के साथ वापस आ गई हैं. साथ ही इस बार उनके शो में एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) मेहमान के तौर पर नजर आने वाले हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने नए एपिसोड का एक वीडियो क्लिप शेयर किया है, जो उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.                                                                                                

Advertisment

बता दें कि, आगामी एपिसोड के एक प्रोमो वीडियो में, शहनाज शाहिद से कहती है कि उन्होंने एक बार शाहिद को वाईआरएफ के ऑफिस से बाहर आते हुए देखा था, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह वही थे, वरना वह उनसे चिट-चैट के लिए रोक लेती. इस पर शाहिद ने जवाब में कहा, 'जो मुझे पकड़ता है, मैं भी पकड़ लेता हूं, तो इसे ध्यान में रखना.' शहनाज तुरंत जवाब देती हैं, "मुझे यह पसंद है, मैं संवेदनशील हूं. तुम मुझे नहीं जानते. मैं बहुत सर्द हूं भाई," शाहिद फूट-फूट कर रह गए. शाहिद प्रेजेंट में अपनी आने वाली अमेज़ॅन प्राइम वीडियो वेब सीरीज'फर्जी' का प्रमोशन कर रहे हैं जो 10 फरवरी को रिलीज होने वाली है.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

वहीं शहनाज गिल के वर्क फ्रंट के बारे में बात करें तो, इस साल सलमान खान की 'किसी का भाई किसी की जान' से अपनी हिंदी फिल्म करियर की शुरुआत करेंगी. इस फिल्म में पूजा हेगड़े, वेंकटेश और भाग्यश्री भी शामिल हैं. हाल ही में, मीडिया के साथ बातचीत के दौरान, शहनाज ने सलमान के साथ अपनी फिल्म के बारे में बात की और कहा, “मैंने उनसे आगे बढ़ते रहना सीखा है. उन्होंने मुझसे कहा है कि अगर मैं कड़ी मेहनत करूं तो मैं जीवन में बहुत आगे तक जा सकती हूं. वह मुझे बहुत प्रेरित करते हैं.” 

यह भी पढ़ें - Sidharth Kiara Wedding: ससुराल पहुंचते ही ढोल पर नाची कियारा, जोरों-शोरों से हुआ स्वागत

आपको बता दें कि, फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित यह फिल्म अप्रैल में रिलीज की जाएगी. इसके अलावा, शहनाज को हाल ही में गुरु रंधावा के म्यूजिक वीडियो मून राइज में देखा गया था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)

Source : News Nation Bureau

Shahid Kapoor shehnaaz news बॉलीवुड न्यूज shehnaaz gill instagram Entertainment News news-nation Shehnaaz Gill News बॉलीवुड Shehnaaz news nation tv bollywood Bollywood News Shehnaaz Gill
      
Advertisment