Sidharth Kiara Wedding: ससुराल पहुंचते ही ढोल पर नाची कियारा, जोरों-शोरों से हुआ स्वागत

बी-टाउन के नए ऑफिशियल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
08 02 2023 sid kiara in delhi  og

Sidharth Kiara Wedding( Photo Credit : Social Media)

बी-टाउन के नए ऑफिशियल कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) ​​और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. लवबर्ड्स ने जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में फरवरी में एक शाही समारोह में शादी की शपथ ली और यह किसी स्वप्निल समारोह से कम नहीं था. हाल ही में, नवविवाहिता जोडे़ को राष्ट्रीय राजधानी में स्पॉट किया गया था. यह स्टार कपल लाल रंग के ट्विनिंग कपड़ो में नजर आए. साथ ही दोनों एक साथ बेहद सुंदर नजर आ रहे थे. 

Advertisment

आपको बता दें कि, सिद्धार्थ और कियारा दिल्ली सिद्धार्थ के घर में अपनी शादी के बादग की रस्मों के लिए पहुंचे. जहां उन दोनों का जोरदार स्वागत किया गया. अभिनेता के घर के सामने ढोल की थाप पर कियारा और सिड ने दिल खोलकर डांस भी किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, नई दिल्ली में सिद्धार्थ के घर में कपल का ग्रैंड गृह-प्रवेश हुआ. जहां कियारा के सभी घर वाले मौजूद थे.

शादी के बाद, कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​लाल ट्रेडिशनल ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रहे थे. दोनों के लुक के बारे में बात करें तो,  सफेद पजामा के साथ जोड़े गए लाल कुर्ते में सिद्धार्थ डैपर लग रहे थे और उन्होंने इसे गले में एक कढ़ाई वाली शॉल के साथ पेयर किया था. वहीं, दूसरी तरफ, दुल्हन कियारा रेड सलवार सूट और रेड नेटेड दुपट्टे में बेहद गॉर्जियस लग रही थीं. नवविवाहिता ने मीडिया को पोज देने के बाद वहां मौजूद मीडिया को मिठाई के डिब्बे भी बांटे.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

दोनों सितारों की जैसलमेर में शादी में, करण जौहर (Karan Johar), शाहिद कपूर (Shahid Kapoor), मीरा राजपूत (Mira Rajput), और जूही चावला (Juhi Chawla) सहित कई बॉलीवुड सेलेब्स शामिल हुए. साथ ही ईशा अंबानी (Isha Ambani) और उनके पति आनंद पीरामल (Anand Piramal) भी इस खास मौके पर मौजूद थे. मिस्टर एंड मिसेज मल्होत्रा ​​ने इंस्टाग्राम पर पति-पत्नी के रूप में अपनी पहली शादी की तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "अब हमारी परमानेंट बुकिंग हो गई है. हम अपनी आगे के सफर के लिए आपका आशीर्वाद और प्यार चाहते हैं."

यह भी पढ़ें - लाल सूट और माथे पर सिंदूर लगाकर ससुराल पहुंची कियारा आडवाणी, देखें फोटोज

नई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, "कपल 9 फरवरी को दिल्ली में एक रिसेप्शन आयोजित करेगा. इसके बाद 10 फरवरी को, युगल मुंबई वापस आ जाएगा और 12 फरवरी को वहां एक रिसेप्शन आयोजित करेगा."

Bollywood News in Hindi Bollywood Hi Bollywood News in Hindi Bollywood Hindi News Kiara Advani Sidharth Malhotra Wedding Sidharth Malhotra-Kiara Advani Entertainment News news-nation Sidharth Malhotra बॉलीवुड SidKiara Kiara advani news nation tv bollywood
      
Advertisment