logo-image

शाहरुख खान ने सरोज खान को दी श्रद्धांजलि, कहा- बॉलीवुड में मेरी पहली गुरु

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) का बीती रात कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. वह 71 साल की थीं. मलाड के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया

Updated on: 03 Jul 2020, 05:17 PM

नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने शुक्रवार को मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि दिवंगत कोरियोग्राफर फिल्म उद्योग में उनकी 'पहली असल शिक्षिका' थीं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने ट्वीट में लिखा, 'फिल्म उद्योग में मेरी पहील असल शिक्षिका. उन्होंने मुझे घंटों तक सिखाया कि फिल्म डांसिंग के लिए 'डिप' कैसे किया जाता है. मैं जिन सबसे ज्यादा केयरिंग, प्यार करने वालों और प्रेरक लोगों से मिला हूं, वह उनमें से एक थीं. आपकी याद आएगी सरोज जी. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें. मेरी देखभाल करने के लिए शुक्रिया.'

यह भी पढ़ें: जब सरोज खान को इंडस्ट्री से काम मिलना हो गया था बंद तो इस एक्टर ने बढ़ाया था मदद का हाथ

मशहूर कोरियोग्राफर सरोज खान (Saroj Khan) का बीती रात कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. वह 71 साल की थीं. मलाड के कब्रिस्तान में उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया. सरोज खान (Saroj Khan) अपनी कला के जरिए अपने प्रशंसकों के दिल में हमेशा बनी रहेंगी.

यह भी पढ़ें: जब अमिताभ बच्चन को सरोज खान से मिला था एक रुपया, बिग बी ने लिखा इमोशनल पोस्ट

वह एक ऐसी कोरियाग्राफर थीं, जिन्होंने लगातार चार दशकों तक अपनी कला से बॉलीवुड डांस को नई परिभाषा दी. सरोज खान (Saroj Khan) ने शाहरुख खान की एवरग्रीन फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' के गाने समेत उनके कई और फिल्मों के गाने भी कोरियोग्राफ किए थे. सरोज खान का गुरुवार देर रात मुंबई में कार्डियक अरेस्ट से निधन हो गया. सांस लेने में तकलीफ होने की शिकायत के बाद उन्हें बांद्रा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था.