Jawan BO Collection: सनी देओल से रेस में आगे निकले SRK, जवान ने किया धमाकेदार कलेक्शन

Jawan Vs Gadar 2: शाहरुख खान की फिल्म जवान जब से रिलीज हुई है, बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. साथ ही अब जवान के कलेक्शन ने गदर 2 के अब तक के कलेक्शन को पार कर लिया है.

Jawan Vs Gadar 2: शाहरुख खान की फिल्म जवान जब से रिलीज हुई है, बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है. साथ ही अब जवान के कलेक्शन ने गदर 2 के अब तक के कलेक्शन को पार कर लिया है.

author-image
Divya Juyal
New Update
jawan  14

Jawan BO Collection( Photo Credit : Social Media)

Jawan Vs Gadar 2: शाहरुख खान की जवान बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है. बॉलीवुड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने शुक्रवार को अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. पोस्ट में तरण आदर्श ने कहा कि फिल्म ने 'गदर 2' और 'पठान' के लाइफटाइम बिजनेस को पार कर लिया है. उन्होंने लिखा, "जवान ने भारत में गदर 2 और पठान हिंदी का लाइफटाइम बिजनेस पार कर लिया." ऐसा नहीं है, जवान अब भारत में हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. तरण आदर्श ने यह भी बताया कि शाहरुख खान की 2 फिल्में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 3 हिंदी फिल्मों की लिस्ट में हैं. उन्होंने लिखा "एसआरके टॉप 3 सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों में शामिल हैं: पठान (नंबर 3) और #जवान (नंबर 1).(सप्ताह 3) शुक्रवार 7.10 करोड़, शनिवार 11.50 करोड़, रविवार 13.90 करोड़, सोम 4.90 करोड़, मंगलवार 4.40 करोड़, बुध 4.45 करोड़, गुरु 5.81 करोड़. कुल: ₹ 525.50 करोड़." 

Advertisment

आपको बता दें कि, तरण आदर्श ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के हफ्ते भर के परफॉर्मेंस के बारे में बताया. फिल्म ने 8 दिनों में ₹347.98 करोड़ का कलेक्शन किया. दूसरे हफ्ते में जवान ने ₹125.46 करोड़ की कमाई की. इसका तीसरे हफ्ते का कलेक्शन ₹52.06 करोड़ था. फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 525.50 करोड़ रुपये है. 

इस बीच, इस अचीवमेंट का जश्न मनाने के लिए, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने गुरुवार से शनिवार (28 सितंबर-30 सितंबर) तक "1 खरीदने पर-1 टिकट पाएं-मुफ्त" की पेशकश शुरू की है. विजय सेतुपति और नयनतारा की को-स्टारर जवान, 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. बिजनेस एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, जवान एक "अजेय ताकत" है और "1 खरीदो-1 टिकट-मुफ़्त" ऑफर ने फिल्म के कलेक्शन में काफी बढावा दिया है. 

यह भी पढ़ें - Jacqueline Fernandez: हॉलीवुड के इस स्टार के साथ नजर आईं जैकलीन, नए प्रोजेक्ट की तरफ किया इशारा 

इसके अलावा, जवान में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त भी स्पेशल रोल में हैं. सान्या मल्होत्रा, सुनील ग्रोवर, प्रियामणि, गिरिजा ओक, आयशा कुरेशी, रिद्धि डोगरा और लहर खान भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा थे.

Shah Rukh Khan entertainment Entertainment News Jawan news-nation Jawan BO Collection Jawan box office bollywood Sunny Deol Bollywood News
Advertisment