शाहरुख खान से फैन्स ने पूछे अजीब से सवाल, एक्टर ने दिया ये जवाब

शाहरुख खान ने हैश टैग आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन की भी शुरुआत की. इसके तहत शाहरुख ने अपने फैन्स से बात की. इस दौरान किंग खान के फैन्स ने शाहरुख (Shah Rukh Khan) से कई सवाल किए, जिनके शाहरुख ने बड़े ही दिलचस्प जवाब भी दिए.

author-image
Karm Raj Mishra
New Update
Shah Rukh Khan

Shah Rukh Khan( Photo Credit : फोटो- @iamsrk Instagram)

बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'पठान' (Pathan) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म की शूटिंग में बिजी होने के बाद भी शाहरुख अपने फैन्स के लिए समय निकाल ही लेते हैं. उन्होंने बुधवार ही में हैश टैग आस्क एसआरके (#AskSRK) सेशन की भी शुरुआत की. इसके तहत शाहरुख ने अपने फैन्स से बात की. इस दौरान किंग खान के फैन्स ने शाहरुख (Shah Rukh Khan) से कई सवाल किए, जिनके शाहरुख ने बड़े ही दिलचस्प जवाब भी दिए. शाहरुख का ये अंदाज और उनके कुछ जवाब अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें- देओल परिवार ने तोड़ी अपनी परंपरा, राजवीर के डेब्यू से जुड़ा है मामला

केकेआर (KKR) को लेकर पूछा गया सवाल

9 अप्रैल से आईपीएल 2021 की शुरुआत होने वाला है और शाहरुख खान केकेआर (KKR) टीम के मालिक हैं. इसलिए इस दौरान शाहरुख के फैन्स ने उनसे आईपीएल से जुड़ा सवाल किया. शाहरुख के एक फैन ने पूछा कि 'भाई केकेआर (KKR) इस बार कप लाएगी न.'

शाहरुख खान ने फैन के इस सवाल का फनी अंदाज में जवाब दिया. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) ने इस सवाल का जवाब देते हुए कहा कि 'मुझे उम्मीद है. मैं केवल उसी में कॉफी पीना शुरू करना चाहता हूं!'

अंडरगार्मेंट्स का कलर पूछने पर दिया मजेदार जवाब

इस दौरान फैन्स ने शाहरुख की फिल्मों से लेकर उनके अंडरगार्मेंट्स तक पर सवाल पूछे. शाहरुख ने फैन्स को जवाब भी दिए. एक यूजर ने शाहरुख से पूछा, बाथरूम में इतना टाइम क्यों लगाते हो ? ऐसा क्या करना  होता है आपको वहां? इस पर शाहरुख ने जवाब दिया कि 'आपको वीडियो भेज दूंगा. आपकी जिज्ञासा और सीखने की ललक छू लेने वाली है.'

वहीं एक और ट्विटर यूजर ने उनके अंडरवियर का कलर पूछा, इस पर शाहरुख ने जवाब दिया कि 'मैं AskSRK ऐसे ही क्लासी और एजुटेकेडेट सवालों के लिए करता हूं.'

ये भी पढ़ें- अक्षय कुमार की फिल्म 'सूर्यवंशी' की रिलीज पर फिर मंडराए संकट के बादल

लड़की पटाने के टिप्स मांगे 

शाहरुख खान से इस दौरान एक यूजर ने उनसे पूछा कि 'आमिर खान की फिल्मों में से कौन सी आपकी फेवरिट है.' इस पर एक्टर ने जवाब दिया कि 'राख, कयामत से कयामत तक, दंगल, लगान, 3 इडियट्स.' इसी क्रम में एक फैन ने उनसे पूछा कि 'लड़की पटाने के लिए एक दो टिप्स दो.'

शाहरुख खान ने अपने फैन के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा कि 'सबसे पहले कोशिश करो कि आप 'पटाना' शब्द का इस्तेमाल नहीं करें. आप और ज्यादा शालीन और सम्मान के साथ कोशिश करें.' 

शाहरुख खान रोमांस के किंग माने जाते हैं. कहा जाता है कि इंडस्ट्री में उनके जैसे अंदाज में रोमांटिक सीन्स कोई शूट नहीं कर सकता. शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) इन दिनों फिल्म 'पठान' (Pathan) फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी. दीपिका और शाहरुख की साथ में यह चौथी फिल्म होगी. इससे पहले दोनों ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस, हैप्पी न्यू ईयर में साथ काम कर चुके हैं.

HIGHLIGHTS

  • शाहरुख ने शुरू किया #AskSRK
  • फैन्स ने पूछा- IPL में केकेआर कप जीतेगी ?
  • फिल्मों से लेकर अंडरगार्मेंट्स तक पर सवाल पूछे
Shah Rukh Khan shah rukh khan twitter Shah Rukh Khan fans asksrk Shah Rukh Khan Social Media Shah Rukh Khan on Aamir Khan Pathan Shah Rukh Khan on KKR
      
Advertisment