/newsnation/media/post_attachments/images/2022/06/27/shah-rukh-video-83.jpg)
Shah Rukh Khan ने 'आई एम द बेस्ट' गाने पर किया डांस( Photo Credit : फोटो- @itz_srk_aashik555 Instagram Video grab)
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की आने वाले समय में तीन फिल्में पाइपलाइन में हैं. हाल ही में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' का टीजर रिलीज हुआ था. जिसमें शाहरुख खान का दमदार लुक नजर आया है. वहीं अब शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह जबरदस्त अंदाज में डांस करते दिख रहे हैं. शाहरुख खान का ये वीडियो 'उमंग मुंबई पुलिस शो 2022' (Umang Police show 2022) का है जिसमें बॉलीवुड के किंग खान अपने सुपरहिट गाने पर डांस कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Alia Bhatt के लिए करण जौहर ने लिखा इमोशनल पोस्ट
शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) वीडियो में फिल्म 'फिर भी दिल है हिदुस्तानी' के फेमस 'आई एम द बेस्ट' गाने पर डांस कर रहे हैं. उमंग ईवेंट के दौरान शाहरुख खान ने कई सालों बाद स्टेज पर परफॉर्म किया है. शाहरुख खान वीडियो में ब्लैक सूट में दिखाई दे रहे हैं. शाहरुख ने कार्यक्रम में धमाकेदार अंदाज में बाइक पर बैठकर एंट्री की थी. सोशल मीडिया पर उमंग ईवेंट की तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिनमें शाहरुख खान के अलावा कार्तिक आर्यन, टाइगर श्रॉफ से लेकर शहनाज गिल, कृति सेनन, तेजस्वी प्रकाश, करण कुंद्रा, सौम्या टंडन, दिव्यांका त्रिपाठी तक दिख रही हैं. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले समय में वह फिल्म 'जवान' और 'पठान' में नजर आएंगे. दोनों फिल्मों से शाहरुख खान का लुक पोस्टर सामने आ चुका है.