सलमान की 'राधे' से पहले शाहरुख खान करेंगे अपनी फिल्म रिलीज!

'प्रेमातुर' में हेता शाह, कल्याणी कुमारी, श्रीराज सिंह, अमित सिन्हा, वीर सिंह और बिंध्या कुमारी भी हैं और फिल्म का निर्देशन सुमित सागर ने किया है

'प्रेमातुर' में हेता शाह, कल्याणी कुमारी, श्रीराज सिंह, अमित सिन्हा, वीर सिंह और बिंध्या कुमारी भी हैं और फिल्म का निर्देशन सुमित सागर ने किया है

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
S R K

शाहरुख खान के बॉडी डबल हैं प्रशांत वाल्डे( Photo Credit : फोटो- IANS)

सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे (Prashant Walde) सलमान खान (Salman Khan) की 'राधे' 13 मई को स्क्रीन पर आने से एक हफ्ते पहले 7 मई को अपनी फिल्म 'प्रेमातुर' रिलीज करेंगे. प्रशांत पिछले 15 सालों से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बॉडी डबल के रूप में काम कर रहे हैं. उन्होंने सुपरस्टार के साथ 'ओम शांति ओम', 'डॉन', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'डियर जिंदगी', 'रईस', और 'फैन' जैसी फिल्मों में काम किया है. 'प्रेमातुर' में हेता शाह, कल्याणी कुमारी, श्रीराज सिंह, अमित सिन्हा, वीर सिंह और बिंध्या कुमारी भी हैं और फिल्म का निर्देशन सुमित सागर ने किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: राखी सावंत ने पीपीई सूट पहनकर खरीदी सब्जी, Video हुआ वायरल

अभिनय के अलावा, शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बॉडी डबल प्रशांत वाल्डे (Prashant Walde) ने कहानी, पटकथा और संवाद लिखे हैं और फिल्म का निर्माण भी किया है, जिसे शांतनु घोष, सत्या और प्रवीण वालडे ने सह-निर्मित किया है.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर उड़ी तबस्सुम के निधन की अफवाह, एक्ट्रेस बोलीं- अभी जिंदा हूं

'प्रेमातुर' को एक थ्रिलर, हॉरर और रोमांटिक ड्रामा के रूप में पेश किया गया है, और प्रशांत वाल्डे (Prashant Walde) ने शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को फिल्म समर्पित की है. शाहरुख खान की बात करें तो वह आने वाले समय में फिल्म पठान में नजर आएंगे. इस फिल्म में सलमान खान भी नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: रिया चक्रवर्ती ने बढ़ाया मदद का हाथ, शेयर किया ये पोस्ट

वहीं सलमान खान (Salman Khan) की बात करें तो उनकी मच अवेटेड एक्शन फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म के दमदार ट्रेलर में दबंग खान खूब फाइट करते नजर आ रहे हैं. सलमान की इस फिल्म का फैंस को काफी समय से इंतजार था. फिल्म 'राधे' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) 13 मई को ईद के खास मौके पर रिलीज हो रही है. फिल्म में सलमान एक पुलिस ऑफिसर की भूमिका में नजर आएंगे.

HIGHLIGHTS

  • शाहरुख खान के बॉडी डबल हैं प्रशांत वाल्डे
  • प्रशांत वाल्डे की फिल्म 'प्रेमातुर' रिलीज होने वाली है
  • 'प्रेमातुर' में हेता शाह, कल्याणी कुमारी, श्रीराज सिंह, अमित सिन्हा नजर आएंगे
Shah Rukh Khan
Advertisment