क्या हुआ जब शबाना आजमी गिरफ्त हुई जावेद अख्तर के प्यार में ?

क्या हुआ जब शबाना आजमी गिरफ्त हुई जावेद अख्तर के प्यार में ?

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
res

Shabana Azm( Photo Credit : News Nation)

शबाना आजमी एक ऐसी शख्सियत हैं जिन्हें हर कोई जानता है .उन्होंने हिन्दी सिनेमा में अपनी एक छाप छोड़ दी  हैं. उनमें अदाकारी इस कदर है की किसी भी प्रकार केअभिनय में  वो अपने आप को ढाल लेती हैं. बॉलीवुड  की चकाचौंध से भरी दुनिया से अलग हटकर कभी ना मिटने वाली पहचान बनाई. हर शख्स उनकी अदाकारी का कायल है . आज के दौर में भी शबाना के चाहनें वोलों की कमी नहीं है ..वो जितना अपने अभिनय से मशहूर हुई थी. उतना ही वो अपने निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में लगातार बनी रहीं ..दरअसल यह बात तब की है जब शबाना आजमी गीतकार जावेद अख्तर के प्यार में पूरी तरह गिरफ्त  हो चुकी थी ....दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ रहा था. पर दोनों का यह प्यार घरवालों को राश नहीं आया ..क्योंकि  शबाना के पिता मशहूर शायर कैफी आजमी थें .. जा इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थें..... पिता की नराजगी भी गलत ना थी पर प्यार अगर हो जाए तो सब कुछ सही लगता है..

Advertisment

यह भी जानें मेगा स्टार महेश बाबू को आखिर क्यों आया गुस्सा

 हम आपको बतादें कि जावेद शबाना से उम्र में  10 साल बड़े थें . साथ ही इंकार करने की बड़ी वजह यह थी कि वो पहले से  शादीशुदा और दो बच्चों के पिता भी थे..जिस वजह शबाना का पूरा परिवार इस शादी के सख्त खिलाफ था..इसके साथ ही एक्ट्रेस उस समय फिल्मों में अपनी एक पकड़ बना रही थी..उनका वो शुरूआती दौर था .लेकिन जावेद उस समय ही एक बड़ा नाम थें . वो बॉलीवुड के एक मशहूर लेखक बन चुकें थें .उस दौर में इंडस्ट्री में सलीम खान के साथ उनकी जोड़ी हिट थी . क्योंकि वो एक साथ मिलकर एक के बाद एक हिट फिल्मों को  लिख रहें थें .दोनों ने साथ में शोले जैसी सुपरहिट फिल्में लिखी हैं. WELL खबरों की मानें तो इसी दौर में शबाना और जावेद की दोस्ती  धीरे-धीरे  शुरू हुई .. बाद में यही दोस्ती प्यार में बदल गई ..क्योंकि होनी को तो कुछ और ही मंजूर था.. इधर शबाना के पिता इस रिश्ते के सख्त खिलाफ थें . उधर जावेद का भी अपनी पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा शुरू हो गया .लेकिन पत्नी ने जावेद को शबाना के पास जानें की इजाजत दे दी .लेकिन एक्ट्रेस के पिता  इस रिश्ते को लेकर मंजूरी नही दे रहें थें. पिता की नराजगी सिर्फ इसी बात पर थी. कि जावेद पहले से ही शादीशुदा थे, और शबाना उनके रिश्तें के टूटने की वजह बन रहीं थी ..लेकिन प्यार में यह सब कुछ कहा दिखाई देता है .लेकिन एक्ट्रेन ने अपने पिता को भरोसा दिलाया की वो इन सब की वजह नहीं है. तब जाकर पिता इस शादी को लेकर तैयार हुए .और शबाना जावेद हमेशा के लिए एक हो गए... कहते है ना अगर आप किसी को सच्चे दिल से चाहो तो पूरी कायनात आपको उससे मिलाने की साजिश में लग जाती है ...और ऐसा ही हुआ था शबाना के साथ उनके प्यार के आगे सभी को झुकना पड़ा..इसी के साथ  शबाना आजमी को 5 राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुकें है ..जो कि एक बहुत बड़ी बात है.. 

Source : News Nation Bureau

first wife of javed akhta javed akhtar Shabana Azmi
      
Advertisment