मेगा स्टार महेश बाबू को आखिर क्यों आया गुस्सा

मेगा स्टार महेश बाबू को आखिर क्यों आया गुस्सा

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
esi

Mahesh Babu( Photo Credit : News Nation)

 तेलंगाना में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ बर्बरता पर पूरा राज्य आक्रोश में है .इस घटना ने सभी को हिला कर रख दिया है.इसी घटना पर  साउथ फिल्मों के मेगा स्टार महेश बाबू का गुस्सा भी भड़का है.  उन्होंने इस बर्बरता पर दु:ख प्रकट करते हुए कहा की यह घटना  दिल  को दहला देने वाली है.इसके साथ उन्होंने कहा कि "क्या हमारे देश की  बेटियां कभी भी सुरक्षित हो पाएंगी?"महेश ने इस घटना को लेकर अपनी बात अपने सोशल मीडिया के जरिए साझा की.. जिसपर उन्होंने आगे लिखा है तेलंगाना की सिंगरेनी कॉलोनी में महज 6 साल की मासूम के साथ बर्बता  यह याद दिलाती है कि यह सामाज कितना गिर चुका है ,और इसपर उन्होने सवाल खड़ा करते हुए लिखा क्या इस समाज में हमारी बहन बेटियां कभी सुरक्षित रह पाएंगी ? यह सब दिल को दहला देनें वाला है  और एक रोंगटे खड़े कर देनें वाली घटना .वो आगे लिखते है कि उस बच्ची का परिवार किस हालात में होगा .और किस दौर से गुजर रहा होगा यह सोचा भी नहीं जा सकता....

Advertisment

यह भी जानें -Rhea Chakraborty पहुंची पहाड़ों पर

इसके साथ ही आपको बतादें कि महेश ने एक और ट्वीट कर लिखा की इस घटना पर जल्द से जल्द कार्रवाई करने के साथ घरवालों को न्याय दिलानें की मांग रखी. वही स्टार के ट्वीट के बाद सभी इसपर अपनी प्रतिक्रिया देनें लगे और यह ट्वीट चंद मिनटो में वायरल हो गया .इसपर कई सेलेब्रिटीज ने भी न्याय की मांग रखी है.मासूम की साथ हुई यह बर्बरता 9 सिंतबर को हुई . बच्ची हैदराबाद के सिंगरेनी कॉलोनी की रहने वाली थी. वह कुछ दिन से ही लापता थी . माता -पिता बच्ची की तलाश में लगे हुए थें . लेकिन  बच्ची तो नही मिली पर उसका शव  एक सुनसान जगह मिला..बच्ची के पिता एक ऑटो ड्ऱ़ॉइवर हैं....आपको बतादें की आरोपी का शव कुछ दिन बाद रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला .तेलंगाना में इस समय आक्रोश का माहौल है लोग भड़के हुए है..अगर महेश बाबू  करें तो वो एक साउथ फिल्मों के एक बड़े स्टार हैं. और इनकी फैंस लिस्ट काफी ज्यादा लंबी है ..महेश सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव है . वो अपनी बातों को खुलकर सोशल मीडिया पर शेयर करते है .उनकी हर पोस्ट पर फैंस भी खुलकर प्रतिक्रिया देतें है  पोस्ट के पड़ते ही लाखों- लाखों लाइक्स कमेंट्स की बौछार हो जाती है..वैसे महेश इम समय अपनी आने वाली फिल्म  सरकुरु वारी पाटा की शूटिंग में बिजी है .फिल्म मेंएक्ट्रेस कीर्ति सुरेश उनके साथ लीड रोल में नजर आएंगी ..साथ ही फिल्म को डायरेक्शन परशुराम कर रहे हैं.महेश के चाहने वालों को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है ....

Source : News Nation Bureau

Mahesh Babu 6SixYearsGirlIncident MaheshBabuEmotionalTweet#
      
Advertisment