सीरीज 'आश्रम' पर लगा हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप, बॉबी देओल का आया जवाब

बॉबी देओल की पॉपुलर सीरीज 'आश्रम' (Aashram 3) पर लगा हिंदू भावनाओं को आहत और हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
article  3

Bobby Deol( Photo Credit : Social Media)

बॉबी देओल की पॉपुलर सीरीज 'आश्रम' (Aashram 3) को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इस सीरीज के सभी पार्ट को फैंस का प्यार मिला है. यह सीरीज एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित की गई है. इस सीरीज में कई सारे गैरकानूनी काम कर रहे बाबाओं की कहानी दिखाई गई है. जो धर्म की आड़ में अपने भक्तों के साथ अपने गलत कामों को अंजाम देता है. जिसका नाम बाबा निराला होता है. इस किरदार को बॉबी देओल ने निभाया है. यह सीरीज विवादों में भी खूब रही है. कुछ लोगों ने इसे जबरदस्त प्यार दिया और कुछ ने ' हिंदू भावनाओं को आहत और हिंदुओं को बदनाम करने का आरोप में इसे ट्रोल भी किया है. अब इस सीरीज के लीड ने सभी आरोपों पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है. 

Advertisment

यह भी जानिए -  आर माधवन हुए ट्रोल मांगी अपने फैंस से माफी कहा - मैं इसी के योग्य हूं

आपको बता दें , बॉबी देओल ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने सीरीज (Aashram 3) पर हिंदुओं को बदनाम करने के आरोप पर अपना जवाब दिया. अभिनेता ने कहा, 'मैं इतना ही कह सकता हूं कि अगर सीरीज इतनी चल रही है तो लोगों ने इसे जरूर देखा भी है. मुझे लगता है कि दो या तीन पर्सेंट लोग हमेशा मौजूद रहते हैं, जो किसी शो को खराब बताते हैं. हर किसी की अपनी सोच है और लोगों को अपनी राय रखने से कोई नहीं रोक सकता है.

लेकिन हमारे शो की सफलता देखकर कहा जा सकता है कि शो में कुछ भी गलत नहीं है.' उनका इस इंटरव्यू के बाद ट्रोल करने वालों को तो जवाब मिल ही गया होगा. अगर सीरीज की जाए तो लोग इसको काफी पसंद कर रहे हैं. 

ek badnaam aashram season 3 national Entertainment News in Hindi Entert Aashram 3 Esha Gupta Entertainment News in Hindi Entertainment News Entertainment News Today entertainment news update Bobby Deol latest entertainment news chandan roy sanyal hinduism
      
Advertisment