Rakul Preet : रकुल प्रीत सिंह की इस तस्वीर को देख फैंस के मुंह से निकला, उफ्फ उफ्फ...

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) एक शानदार अदाकारा हैं. उन्हें बीते दिन मुंबई में जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स में देखा गया था. जहां वो अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ पहुंची थी.

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) एक शानदार अदाकारा हैं. उन्हें बीते दिन मुंबई में जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स में देखा गया था. जहां वो अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ पहुंची थी.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
article  10

Rakul Preet ( Photo Credit : Social Media)

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh)एक शानदार अदाकारा हैं. उन्हें बीते दिन मुंबई में जीक्यू मेन ऑफ द ईयर अवार्ड्स में देखा गया था. जहां वो अपने बॉयफ्रेंड जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) के साथ पहुंची थी. वहीं एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंस्टा स्टोरी पर कल पार्टी से जुड़ी हुई एक तस्वीर शेयर की है, जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. तस्वीर में एक्ट्रेस ने जो पॉवरसूट पहना है, उसे डिजाइनर कनिका गोयल ने डिजाइन किया है. रकुल के पैंटसूट में एक को-ऑर्ड ब्लेजर और पैंट सेट है, जिसे उन्होंने बिना शर्ट के पहना है. पिनस्ट्रिप्ड जैकेट एक प्लंजिंग वी नेकलाइन, नॉच लैपल कॉलर, ड्रॉप पैडेड शोल्डर, फुल-लेंथ स्लीव्स, एक ओवरसाइज़्ड फिटिंग, पर्ल बाउबल्स, पैच पॉकेट्स और फ्रंट बटन क्लोजर से सजी गोल्ड चेन पहनी है. 

Advertisment

publive-image

यह भी जानिए - Kangana Ranaut : तबले की धुन सुनकर नहीं रुके कंगना रनौत के कदम, वायरल हुआ डांस वीडियो

आपको बता दें कि अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए उन्होंने हाई-वेस्ट स्ट्रेट-फिट पिनस्ट्रिप्ड पैंट्स को वियर किया है. एक्सेसरीज के लिए रकुल ने स्टेटमेंट गोल्ड हैंड ज्वैलरी और जेमस्टोन्स से सजे मल्टीपल हूप ईयररिंग्स को चुना है. इसके अलावा उन्होंने खुले बाल, मौवे लिप शेड, स्मोकी आई शैडो, कोहल-लाइन वाली आंखें, पलकों पर काजल, डार्क ब्रो, ब्लश गाल, मैट बेस और शार्प कॉन्टूरिंग से अपने ग्लैम लुक को पूरा किया है, जिसे हर कोई पसंद कर रहा है.

एक्ट्रेस की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है. लोग उनकी खूबसूरती के मुरीद हो गए हैं. इससे पहले भी अदाकारा ने कल अवार्ड्स से जुड़ी हुई कई सारी तस्वीर साझा की थी, जिसने फैंस का दिल जीत लिया था. 

Source : News Nation Bureau

rakul-preet-singh jackky bhagnani GQ Men Of The Year Award Rakul Preet post
Advertisment