Zeenat Aman:जीनत अमान की तस्वीर देख फैंस ने याद किए पुराने दिन, देखें फोटो

दिग्गज अदाकारा जीनत अमान (Zeenat Aman) को कौन नहीं जानता, एक्ट्रेस की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
dfhgf

Zeenat Aman( Photo Credit : Social Media)

दिग्गज अदाकारा जीनत अमान (Zeenat Aman) को कौन नहीं जानता, एक्ट्रेस की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं. हाल ही में ही एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपना डेब्यू किया था. साथ ही, अब वह इंस्टाग्राम पर अपनी पुरानी तस्वीरें शेयर करके लोगों को एंटरटेन करती रहती हैं. हाल ही में ही, जीनत अमान (Zeenat Aman) ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साल 1977 की फिल्म 'आशिक हूं बहारों का' (Aashiq Hun Baharon Ka) की शूटिंग से अपनी एक तस्वीर शेयर की है. जीनत अमान की ये तस्वीर उनके फैंस और फॉलोअर्स को पुराने दिनों की याद दिला रही है. 

Advertisment

आपको बता दें कि, इस ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर में, जीनत एक हवाई क्षेत्र के बेकग्राउंड के साथ खड़ी हैं, एक्ट्रेस के पहनावे की बात करें तो तस्वीर में वह जैकेट और जींस पहने नजर आ रही हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए जीनत अमान ने कैप्शन में लिखा , "हमेशा पंख लगाना. एक साहसिक और खुशहाल मार्च, हर कोई! (1977 में आशिक हूं बहारों का के फिल्मांकन के दौरान ज्यूरिख में एक एयरफील्ड से एक स्नैपशॉट.)

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Zeenat Aman (@thezeenataman)

फोटो पर फैंस के रिएक्शन 
स्क्रीन राइटर लेखक वरुण ग्रोवर (Varun Grover) ने फोटो पर कमेंट किया, "क्या प्यारा शॉट है!" एक फैन ने लिखा, 'आपने अपनी जिंदगी शान से जी है...' एक अन्य फैन ने फोटो को 'आइकॉनिक' बताया.

इससे पहले, दिग्गज अदाकारा जीनत ने फिरोज खान की फिल्म 'कुरबानी' के सेट से एक सीन के पीछे का वीडियो शेयर किया था. उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में वेतन अंतर को भी संबोधित किया था और अपनी निराशा व्यक्त की थी. एक्ट्रेस ने यह बी खुलासा किया था कि वह अपने समय की सबसे अधिक भुगतान पाने वाली एक्ट्रेस थीं, फिर भी उनके पुरुष को-स्टार्स और खुद के बीच वेतन चेक में बहुत अंतर था. 

यह भी पढ़ें - Zwigato Trailer: कपिल शर्मा की फिल्म 'ज्विगाटो' का ट्रेलर हुआ आउट, नॉन-कॉमिक अवतार में नजर आए कपिल 

जीनत अमान की पॉपुलर फिल्मों के बारे में बात करे तो, एक्ट्रेस ने 'सत्यम शिवम सुंदरम' (Satyam Shivam Sundaram), 'डॉन' (Don), 'हरे रामा हरे कृष्णा' (Hare Rama Hare Krishna) , 'कुरबानी' (Qurbani), 'दोस्ताना' (Dostana), 'धर्म वीर' (Dharam Veer), 'यादों की बारात' (Yaadon Ki Baarat) और 'लावारिस' (Lavaris) जैसी कई फिल्मों में काम किया है.

zeenat aman instagram debut photos zeenat aman best photos zeenat aman news Zeenat Aman Entertainment News news-nation Zeenat Aman instagram bollywood Bollywood News
      
Advertisment