/newsnation/media/post_attachments/images/2022/12/17/3-09340-95-14.jpg)
Shanaya Kapoor( Photo Credit : Social Media)
पॉपुलर स्टार किड्स में से एक शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) भी हैं. वो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव हैं. कुछ ना कुछ साझा करके शनाया अपने फैंस को खुद से जोड़े रखती हैं. हालांकि उन्होंने अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया है, लेकिन वो भी किसी स्टार से कम नहीं हैं. अपने कमाल के फैशन सेंस शानदार डांस को लेकर शनाया काफी सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में भी ऐसा हुआ है. फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स स्टार महीप कपूर ने इंस्टाग्राम पर ऋषि सुजान और वेदिका करनानी की सगाई की कुछ क्लिप और तस्वीरें साझा की हैं.
यह भी पढ़ें : Deepika Padukone : दीपिका पादुकोण के लाइव सेशन में पति रणवीर सिंह ने इस अंदाज में किया रोमांस, देखकर होगी हैरानी...
इनसाइडर तस्वीरें
महीप ने इस भव्य अफेयर की कई इनसाइडर तस्वीरें शेयर की हैं. उनकी फोटो डंप के बीच बेटी शनाया कपूर और पति संजय कपूर के ढोल की थाप पर डांस करते हुए एक वीडियो ने सभी का ध्यान खींच लिया है. वीडियो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. हर कोई वीडियो देखकर उनका दीवाना हो गया है. वीडियो में शनाया गोल्डन साड़ी पहने हुए नजर आ रही हैं. साड़ी में उनकी खूबसूरती निखरकर आ रही है. प्रशंसकों और सेलिब्रिटी दोस्तों ने उनके परिवार पर जमकर प्यार बरसाया, वहीं उनकी लाडली के डांस ने तो हर किसी का दिल जीत लिया तभी तो लोग शनाया की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं.
शनाया कपूर बॉलीवुड डेब्यू
आपको बता दें कि संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी, शनाया ने जान्हवी कपूर की फिल्म गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल के लिए सहायक निर्देशक के रूप में बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके अलावा करण जौहर की फिल्म बेधड़क से अपने अभिनय की शुरुआत करने के लिए तैयार शनाया लक्ष्य और गुरफतेह पीरजादा के साथ दिखाई देंगी, जिसका निर्देशन शशांक खेतान करेंगे.
महीप कपूर पोस्ट -