Advertisment

Deepika Padukone : दीपिका पादुकोण के लाइव सेशन में पति रणवीर सिंह ने इस अंदाज में किया रोमांस, देखकर होगी हैरानी...

बॉलीवुड के मोस्टअडॉरबल कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अक्सर खबरों में बने रहते हैं. कपल का प्यार फैंस को किसी ना किसी मौके पर देखने को मिल जाता है. हाल ही में भी ऐसा ही हुआ है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
43 90 90 96

Ranveer Singh, Deepika Padukone( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड के मोस्टअडॉरबल कपल रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) अक्सर खबरों में बने रहते हैं. कपल का प्यार फैंस को किसी ना किसी मौके पर देखने को मिल जाता है. हाल ही में भी ऐसा ही हुआ है. पति रणवीर ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के लाइव चैट के दौरान एक मजेदार कमेंट कर सभी को हैरान किया. स्टार कपल का प्यार देखकर फैंस भी हैरान हो गए हैं. हालांकि इस बार रणवीर ने प्यार जताने के साथ एक्ट्रेस के साथ एंजॉय करने की कोशिश की. दीपिका शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन कर रही थीं और रणवीर सीधे उनके कमेंट सेक्शन में गए और कहा कि 'वो चाहते हैं कि वह अपने कोमल हाथों से अपने चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाएं.' इस कमेंट को पढ़कर हर कोई हंसने लगा. इसके साथ ही अदाकारा के चेहरे पर भी खुशी देखी जा सकती थी. 

यह भी पढ़ें :  John Abraham B'Day : किंग खान ने जॉन अब्राहम को बताया अपना बडी, स्टार के बीच प्यार देखकर लोगों में मची खलबली

आपको बता दें कि दीपिका अपने स्किनकेयर प्रोडक्ट के लिए लाइव सेशन कर रही थीं और उसकी खूबियां बता रही थीं, जिसपर एक्टर ने लिखा, 'वाह वाह, हमें भी इंटरेस्ट है स्किनकेयर में. हम भी चेहरे पर मॉइस्चराइजर लगाते हैं, थोड़ा मेंटेन करना अच्छी बात है.' इस कमेंट को पढ़ने के बाद ये तो पता चल गया रणवीर की नजर हर वक्त अपनी मस्तानी साहिबा पर रहती है. तभी तो लाइव सेशन शुरू होते ही कमेंट की बरसात कर दी. खैर, भले ही ये अदाकारा का स्किनकेयर प्रोडक्ट प्रमोशन हो लेकिन उनके पति और फैंस ने इसे खूब महत्व दिया. 

वर्कफ्रंट की बात की जाए तो रणवीर की फिल्म सर्कस जल्द ही पर्दे पर रिलीज होने के लिए तैयार है. वहीं दीपिका अपनी फिल्म पठान से जबरदस्त धमाका करने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में किंग खान भी हैं. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित, इस फिल्म से बादशाह अभिनय की दुनिया में लगभग चार साल के बाद वापसी कर रहे हैं. फिल्म की बात की जाए तो यह अगले साल 25 जनवरी को बड़े पर्दे पर आने वाली है, जो दर्शकों का हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में मनोरंजन कराएगी. कई टीजर के बाद, पठान का पहला गाना बेशरम रंग 12 दिसंबर को रिलीज किया गया था, इस गाने से सभी को बहुत उम्मीदें थी,  लेकिन इसकी वेशभूषा, रंग  के चलते इसे नापसंद किया जा रहा है. हालांकि फैंस अभी भी इस फिल्म के लिए एक्साइटेड हैं. 

karna acchi baat Ranveer Singh Deepika Padukone s Entertainment News in Hindi Entertainment News entertainment news update national Entertainment news Entertainment News gossip latest entertainment news humei bhi wah wah
Advertisment
Advertisment
Advertisment