KGF चैप्टर 2 की रिलीज डेट साझा की मेगा स्टार यश ने

KGF चैप्टर 2 की रिलीज डेट साझा की मेगा स्टार यश ने

KGF चैप्टर 2 की रिलीज डेट साझा की मेगा स्टार यश ने

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
KGF

SAUTH STAR YASH( Photo Credit : NewsNationTV)

 सभी फैंस के लिए मेगा स्टार ने खुशखबरी साझा कर ही दी है. जिसका इंतजार उनके फैंस लंबे समय से कर रहें है. आखिरकार  साउथ सुपरस्टार यश ने अपनी फिल्म को लेकर एक बड़ा ऐलान कर ही दिया है. इस पर हर किसी ने काफी टाइम से नजर बनाए रखी हुई थी.  साउथ फिल्म  स्टार यश ने अपनी आने वाली फिल्म केजीएफ चैप्टर 2  की रिलीज डेट लोगो से साझा कर ही दी .साउथ मेगा स्टार ने  ऐलान कर बताया कि उनकी फिल्म जल्द ही आने वाली  है। कन्नड़ सुपरस्टार यश ने अपनी अपकमिंग फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 की रिलीज डेट के बारे में बताते हुए कहा , है कि उनकी यह  फिल्म अगले साल अप्रैल में ही सिल्वर स्क्रीन पर पहुंचेगी जिसका इंतजार दर्शकों को काफी समया से है. इस  खबर के साथ ही साउथ स्टार यश ने अपने फिल्म का एक पोस्टर भी  रिलीज कर अपने फैंस को चौका दिया है. आपको बतादें शेयर किये हुए  पोस्टर में सुपरस्टार यश काफी  ज्यादा उम्र के नजर आ रहें है. जबकि उनके साथ काम कर रहें स्टार्स संजय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधी शेट्टी समेत बाकी सभी सितारों में ज्यादा कुछ खास अंतर नही नजर आ रहा हैं.

यह भी पढ़े:सलमान खान का न्यू लुक हुआ तेजी से वायरल

Advertisment

यश की फिल्म का यह पोस्टर ग्रे लुक  में दिख रहा  है.जिसे काफी ज्यादा पसंद ही किया जा रहा है.इस पोस्टर मे एक और चीज देखने लायक है ,वह है  गोल्डन कलर से लिखा हुआ केजीएफ चैप्टर 2 जो बहुत ही बेहतरीन दिख रहा है। इस पोस्टर को साझा  करते हुए यश ने   कैप्शन में  लिखा, ‘आज की अनिश्चितताएं ही केवल हमारे संकल्प में देरी करेंगी, लेकिन जैसा वादा किया गया था, वैसा ही होगा. बतादें यश ने लोगो से यह बात साझा की है, कि उनकी फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में पहुंचेगी.’‘रॉकी भाई’ उर्फ यश के इस ऐलान की पोस्ट को देख लोग काफी खुश हुए .  इसके साथ ही , साउथ मेगा स्टार यश ने अपनी इस मचअवेटेड फिल्म के ओटीटी रिलीज को लेकर  अफवाहों पर  पर भी पूरी तरह  ब्रेक लगा दिया है. साउथ  स्टार यश ने लोगो से यह भी साझा किया कि, उनकी ये फिल्म सीधा सिल्वर स्क्रीन पर ही धमाका मचाने आएगी . हालांकि इस फिल्म के लिए अभी फैंस को थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। कोरोना महामारी के चलते , इस फिल्म को रिलीज करने में मेकर्स किसी भी तरह की जल्दबाजी में नहीं कर रहें है। न ही  मेकर्स इसे  ओटीटी पर रिलीज करने के मूड  भी नजर नहीं आ रहें है . केजीएफ स्टार यश के इस ऐलान के बाद दर्शकों में भी काफी ज्यादा खुश नजर आ रहें है. देखा जा रहा है. ज्यादातर फैंस  इस फिल्म का लुत्फ थियेटर्स में ही उठाना चाहते हैं.

  • HIGHLIGHTS
  • रॉकी भाई’ की फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में पहुंचेगी
  • केजीएफ2 को  मेकर्स ओटीटी पर रिलीज करने के मूड नजर नहीं आ रहें  हैं
  • केजीएफ चैप्टर 2  की रिलीज डेट लोगो से साझा कर ही दी

Source : News Nation Bureau

entertainment Tollywood bollywood
Advertisment