Advertisment

सलमान खान का न्यू लुक हुआ तेजी से वायरल

सलमान खान टाइगर 3 के शूटिंग के लिए पहुंचे रूस

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
SIZE SALMAN

SALMAN KHAN( Photo Credit : NewsNationTV)

Advertisment

 बॉलीवुड में सलमान खान एक ऐसे हीरो है. जिनके लिए फैंस बिल्कुल दिवाने है. सलमान खान की एक झलक और उनकी  फिल्म के लिए फैंस हर समय इंतजार करते रहतें है . ऐसे में सलमान की कोई तस्वीर या फिल्म की खबर मिलती है तो, फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो जाते है.आपको बतादें, सलमान खान की आने वाली टाइगर3 फिल्म की शूटिंग शुरू हो गयी है. यह  फिल्म टाइगर फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है. सलमान खान टाइगर 3 के शूटिंग के लिए रूस गए हुए हैं. शूटिंग के सेट से सलमान की कई  सारी तस्वीरें वायरल  हो गई हैं, अब यह तस्वीरें  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गयी  हैं.  इन तस्वीरों में सलमान खान बिल्कुल पहचान में नही आ पा रहें  है. सलमान अपनी इस फिल्म में बिल्कुल नए अंदाज में  दिख  रहे हैं. सलमान खान को इस नए लुक में देखने के बाद उन्हें  एक नजर में जरा सा भी नहीं पहचान नहीं पा रहें हैं .टाइगर 3'  सलमान खान ने 'अपना हुलिया बिल्कुल ही चेंज कर लिया है. साथ ही उनके मेकओवर में की गई मेहनत साफ नजर आ रही है. सलमान खान ने इस फिल्म के लिए अपने आपको  फिजिकल तौर पर  तैयार कर लिया है.. बतादें सलमान ने बॉडी साइज को बढ़ाने के लिए काफी ज्यादा मेहनत की है. 

यह भी पढ़े :पंचतत्व में विलीन होंगे कल्याण सिंह, अंतिम संस्कार की तैयारियां जोरों पर

  सलमान खान की बॉडी उनकी इन तस्वीरों मे बिल्कुल साफ नजर आ रही है .सलमान  खान वैसे भी अपने  बॉडी और फिट अंदाज  के लिए जाने जाते रहे हैं. सलमान खान  की तस्वीरें जो टाइगर 3'  के सेट से सामने आई  वो काफी ज्यादा  हैरान करने वाली है.सलमान खान  इस फिल्म में पूरे ट्रान्सफॉर्मेशन के साथ नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में  सलमान खान के बड़े बाल के साथ बड़ी बियर्ड नजर आ रही है जिसमें वह काफी ज्यादा कूल दिख रहें है.  इसके साथ सलमान का ड्रेसिंग सेंस भी काफी कमाल का लग रहा है. इसमें टाइगर के बाल और दाढ़ी का रंग भी भूरा दिख  रहा है. इन तस्वीरों को देखने के बाद फैंस  काफी ज्यादा एक्साइटेड हो चुके हैं और सलमान के फैंस से  इंतजार नहीं हो  पा रहा है. आपको बतादें, सलमान के एक फैन क्लब की ओर से यह  तस्वीरें साझा की गई हैं, जिसमें सलमान खान रूस की सड़कों पर शूटिंग करते दिख  रहे हैं. इसके साथ ही बता दें, दो दिन पहले ही सलमान खान कैटरीना कैफ अपनी आने वाली फिल्म  की 'टाइगर 3'  की शूटिंग के लिए विदेश रवाना हो चुके हैं .  सलमान खान का एयरपोर्ट का वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है. 'टाइगर 3'   सलमान खान की  फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म होगी जो कि जल्द ही आने वाली है.  कुछ साल पहले  2012 में  सलमान की  फिल्म 'एक था टाइगर' और साल 2017 में 'टाइगर जिंदा  है आ चुकी है. दोनों को ही उनके फैंस ने खूब प्यार दिया था.  दोनों ही फिल्मों में सलमान के साथ कैटरीना कैफ दिखाई दी थी .

  • HIGHLIGHTS
  • सलमान खान टाइगर 3 के शूटिंग के लिए रूस गए है
  • सलमान खान अपने  बॉडी और फिट अंदाज  के लिए जाने जाते रहे हैं
  • सलमान खान फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए विदेश रवाना हो चुके हैं

Source : News Nation Bureau

entertainment film bollywood
Advertisment
Advertisment
Advertisment