/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/18/satyapremkathateaser-27.jpg)
Satyaprem katha teaser( Photo Credit : Social Media)
Satyaprem Ki Katha Teaser Out : कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' का टीजर (Satyaprem Ki Katha Teaser) आखिरकार रिलीज कर दिया गया है, जिसे फैंस का ताबड़तोड़ प्यार मिल रहा है. दर्शक टीजर का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. टीजर के रिलीज के साथ ही समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म दिल को छू लेने वाली लवस्टोरी लग रही है. फिल्म के टीजर से ही लोग फिल्म की सफलता का अनुमान लगा रहे हैं. इस रोमांचित लव स्टोरी को लेकर फैंस अपना एक्साइटमेंट अभी से जाहिर कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें : Nick Jonas Video : चाय-समोसा जलेबी के दीवाने हैं निक जोनास, Video देख हिंदुस्तानी जमाई पर आएगा प्यार
शानदार सीन्स -
आपको बता दें कि टीजर में कई शानदार सीन्स दिखाए गए हैं. सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem Ki Katha Teaser) में टॉप जोड़ी कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी हैं, जो ब्लॉकबस्टर भूल भुलैया 2 के बाद अब वापस आ रही है, इस फिल्म की स्क्रीप्ट काफी हद तक बाकि फिल्मों से अलग दिखाई गई है, जो इसके टीजर से अंदाजा लगाया जा सकता है.
सत्यप्रेम की कथा रिलीज डेट -
जानकारी के लिए बता दें, फिल्म में कई शानदार स्टार्स हैं, जिनमें सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तलसानिया का नाम शामिल है. 'सत्यप्रेम की कथा' भी एनजीई और नमह पिक्चर्स के बीच बड़े पैमाने पर सहयोग का प्रतीक है.
दिलचस्प बात यह है कि साजिद नाडियाडवाला और शरीन मंत्री केडिया ने किशोर अरोड़ा और निर्देशक समीर विदवान्स के साथ अपनी फीचर फिल्मों छिछोरे और आनंदी गोपाल के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता है. 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें : Priyanka Chopra Post: बुलगारी इवेंट से सीधा बेटी मालती के पास लौटीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर किया क्यूट मोमेंट