Priyanka Chopra Post: बुलगारी इवेंट से सीधा बेटी मालती के पास लौटीं प्रियंका चोपड़ा, शेयर किया क्यूट मोमेंट

मशहूर एक्ट्रेस अदाकारा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में  प्रियंका ने वेनिस के बुलगारी इवेंट (Bulgari Event) में हिस्सा लिया था, जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है.

मशहूर एक्ट्रेस अदाकारा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में  प्रियंका ने वेनिस के बुलगारी इवेंट (Bulgari Event) में हिस्सा लिया था, जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
3454

Priyanka Chopra( Photo Credit : Social Media)

मशहूर एक्ट्रेस अदाकारा प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) आए दिन लाइमलाइट में बनी रहती हैं. हाल ही में  प्रियंका ने वेनिस के बुलगारी इवेंट (Bulgari Event) में हिस्सा लिया था, जिसकी तस्वीरों ने सोशल मीडिया पर आग लगा रखी है. अब एक्ट्रेस इवेंट से वापस आ गई हैं, जिसकी झलक उनके सोशल मीडिया से मिली. एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर बेबी मालती (Malti Marie Chopra Jonas) के साथ अपना खूबसूरत पल शेयर किया, जिसे देखकर उनके फैंस भी भावुक हो गए हैं. बेटी से मिलने की खुशी पीसी की पोस्ट में साफ नजर आ रही है. मां बेटी की ये जोड़ी हर बार सोशल मीडिया की सारी सुर्खियां बटोर लेती है.

Advertisment

प्रियंका चोपड़ा पोस्ट - 

publive-image

आपको बता दें कि सामने आई फोटो में प्रियंका और मालती प्लेपेन में नजर आ रही हैं. सिंपल ग्रे लाउंज सेट पहने हुए प्रियंका ने एक कार्डबोर्ड बॉक्स पकड़ा हुआ है. सभी देसी बच्चों की तरह मालती को अपने खिलौनों की बजाय कार्डबोर्ड बॉक्स में ज्यादा दिलचस्पी है, जिसे आप फोटो में देख सकते हैं.

फोटो शेयर करते हुए प्रियंका ने लिखा, 'फिर से मिले... हमारे पास यहां क्या है एमएम (मालती मैरी)?' जानकारी के लिए बता दें कि मालती प्रियंका की मां डॉ मधु चोपड़ा के साथ रह रही थीं.

बुलगारी इवेंट पोस्ट -

प्रियंका की मां के पास रहती हैं मालती -

बता दें, हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में प्रियंका ने अपनी बेटी के बारे में बात की उन्होंने बताया कि 'अभी, मेरी बेटी मेरी मां के साथ न्यूयॉर्क में है, शायद रात के खाने पर आइसक्रीम खा रही है, अपनी लाइफ का अच्छा समय बिता रही है,' वैसे उनके फैंस ये देखकर काफी खुश रहते हैं कि पीसी अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल दोनों लाइफ को बैलेंस करती हैं. 

यह भी पढ़ें : Mahesh Babu : एसएस राजामौली के साथ महेश बाबू की ये फिल्म होगी खास, देगी कई बड़ी फिल्मों को टक्कर

Source : News Nation Bureau

Priyanka Chopra Priyanka Chopra Daughter news-nation Recent Bollywood News Current Bollywood News malti marie chopra jonas bulgar event Bollywood News
Advertisment