Satyaprem Ki Katha New Song( Photo Credit : Social Media)
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी फिल्म 'सत्यप्रेम की कथा' में अपनी धमाकेदार केमिस्ट्री से एक बार फिर सबका मन मोह लेने के लिए तैयार हैं. जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है तब से फैंस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में, मेकर्स ने 'आज के बाद' और 'नसीब से' नाम के दो रोमांटिक गाने रिलीज किए थे जो पहले ही चार्टबस्टर बन चुके हैं. साथ ही अब फिल्म का एक और सॉन्ग आउट किया गया है. गाने का नाम है यह 'गुज्जू पटाका'. यह एक जोशीला डांस नंबर है, जिसमें अपनी डासिंग टैलेंट से कार्तिक ने सभी का दिल जीत लिया.
Advertisment
आपको बता दें कि, कार्तिक आर्यन ने अपने इस सॉन्ग को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर भी शेयर किया. इस सॉन्ग को शेयर करते हुए कार्तिक ने कैप्शन में लिखा, "आया आया देखो आया हीरो आया रे… #GujjuPataka #SatyaPremKiKatha का मेरा पसंदीदा डांस नंबर यहां है #साजिदनाडियाडवाला #सत्यप्रेमकीकथा." इस सॉन्ग के वीडियो में कार्तिक आर्यन के जबरदस्त डांस मूव्स को देखा जा सकता है. 'गुज्जू पटाका' में कभी अभिनेता धोती पहने नजर आ रहे हैं तो कभी गुजराती स्टाइल में अपना स्वैग दिखाते हुए नजर आ रहे हैं.
जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, साजिद नाडियाडवाला और नमह पिक्चर्स प्रोडक्शन ने चार शादियों के भव्य सेटअप के साथ केवल चार दिनों में बड़े पैमाने पर गाने की शूटिंग की है, जैसा कि गाने में दिखाया गया है.
फिल्म सत्यप्रेम की कथा के बारे में बात करें तो, यह कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की एक साथ दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों की फिल्म भूल भुलइया 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और यह पिछले साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी. बता दें कि, 'सत्यप्रेम की कथा' 29 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.