/newsnation/media/post_attachments/images/2023/05/25/bhfgnhg-49.jpg)
Zara Bachke Zara hatke( Photo Credit : social media)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali khan) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' (Zara Bachke Zara hatke) के प्रमोशन में बिजी हैं. लगातार फिल्म से जुड़ी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की जा रही हैं. हाल ही में फिल्म का गाना 'तू चाहिए' रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. वहीं आज ही इसका एक और गाना रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल है, बेबी तुझे पाप लगेगा. ये गाना सामने आते ही वायरल होने लगा है. गाने में कपल्स एक दूसरे को टीज कर रहे हैं. मस्ती में एक साथ झूमते हुए दिख रहे हैं. सारा ने गाने को सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
गाने को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "सिर्फ कह रहा हूं, अगर इस गाने पर कपिल और सोम्या के साथ नहीं झूम, तोह #BabytujhePaapLagega गाना रिलीज हो गया है, अब ट्यून इन करें. उम्मीद है आप वाह वाह वाह ही कहेंगे. "बेबी तुझे पाप लगेगा" को हिमेश रेशमिया और सचिन-जिगर ने गाया है, साथ ही सचिन-जिगर ने कंपोज किया और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है.
'झूमने पर मजबूर कर देगा गाना'
गणेश आचार्य ने गाने को कोरियोग्राफ किया है. फुट-टैपिंग गाने में, सारा अली खान और विक्की कौशल को गाने में एक दम फ्री होकर बिंदास मूड में झूमते हुए देखा जा सकता है.गाने के बारे में बात करते हुए, सचिन-जिगर ने कहा, “यह गाना आपके चेहरे पर मुस्कान लाने के साथ-साथ आपको झूमने पर मजबूर कर देगा.''
ये भी पढ़ें-Khatron Ke Khiladi 13: स्टंट के दौरान घायल हुए रोहित रॉय, बीच में ही छोड़ना पड़ेगा शो
''बेबी तुझे पाप लगेगा" (BabytujhePaapLagega) से पहले, निर्माताओं ने वरुण जैन, सचिन-जिगर, शादाब फरीदी, अल्तमश फरीदी, और अरिजीत सिंह द्वारा गाए गए "फिर और क्या चाहिए" द्वारा गाए गए लव बैलेड "तेरे वास्ते" लॉन्च किए था. सारा अली खान और विक्की कौशल ने बुधवार रात मुंबई में ज़रा हटके ज़रा बचके का गाना लॉन्च किया.
Source : News Nation Bureau