New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2023/06/03/sara-ali-khan-with-veer-pahariya-44.jpg)
Sara Ali Khan( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sara Ali Khan( Photo Credit : Social Media)
इन दिनों एक्ट्रेस सारा अली खान अपनी फिल्म 'जरा हटके जरा बचके' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं. एक्ट्रेस की ये फिल्म बीते दिन सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस बीच एक्ट्रेस की एक और फिल्म चर्चा में आ रही है. बता दें कि, अपनी अगली फिल्म में सारा फिल्म 'स्काई फोर्स' में दिखाई देंगी. इस फिल्म में सुपरस्टार अक्षय कुमार भी लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं. फिलहाल 'स्काई फोर्स' की शूटिंग लंदन में हो रही है. यही नहीं, सुनने में आ रहा है कि इस फिल्म में सारा अपने एक्स बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया के साथ नजर आने वाली हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म में सारा अली खान और वीर पहाड़िया एक साथ नजर आएंगे. दोनों तब डेटिंग कर रहे थे जब सारा ने इंडस्ट्री में डेब्यू भी नहीं किया था. वे साल 2015-16 के आसपास एक साथ थे. सारा अली खान ने कहा था कि वीर पहाड़िया ही एक ऐसे शख्स थे जिन्होंने उनका दिल नहीं तोड़ा. वह जाह्नवी कपूर के कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के भाई हैं. कॉफी विद करण में जाह्नवी और सारा ने कबूल भी किया था कि वे दो भाइयों को डेट कर चुकी हैं. जान्हवी कपूर और शिखर पहाड़िया इस समय एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. हाल ही में वो उनके साथ तिरुपति मंदिर भी गई थीं और NMACC इवेंट में शिखर को बोनी कपूर के साथ भी देखा गया था.
यह भी पढ़ें - Viral Video: टाइगर और पठान साथ आए नजर, फिल्म के सेट से वायरल हुई वीडियो
आपको बता दें कि, सारा अली खान जल्द ही शेड्यूल के लिए लंदन में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया के साथ शामिल होंगी. अभी तक, उनके किरदार के बारे में सब सीक्रेट रखा गया है. एक्स कपल की केमिस्ट्री देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं. वीर पहाड़िया जो एक बिजनेसमैन हैं, कुछ समय से एक एक्टर बनने की ट्रेनिंग ले रहे हैं.वह महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे के पोते हैं. उनकी मां स्मृति हैं जबकि उनके पिता संजय पहाड़िया एक बिजनेसमैन हैं. वे अंबानी परिवार के साथ भी संबंध रखते हैं.