/newsnation/media/post_attachments/images/2020/07/16/saraalikhan-60.jpg)
सारा अली खान ने पिता के साथ शेयर की बचपन की फोटो( Photo Credit : फोटो- @saraalikhan95 Instagarm)
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने पिता व अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के साथ बचपन की एक बेहद प्यारी तस्वीर शेयर की है. सारा की यह क्यूट सी तस्वीर देखकर हप कोई उनकी तारी फ कर रह है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने अपने पिता पर प्यार बरसाते हुए उनकी तारीफ की है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में सारा अली खान (Sara Ali Khan) अपने अब्बा की गोद में नजर आ रही हैं.
यह भी पढ़ें: सुशांत सिंह राजपूत के गाने 'तारे गिन' की शूटिंग का Video हुआ वायरल
सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने तस्वीर के साथ पोस्ट में लिखा, ' एक इंसान जो हमेशा से प्रेम की परिभाषा, प्यार का प्रतीक और मिकी माउस का साकार रूप रहा है. लव यू अब्बा.' सारा की इस प्यारी तस्वीर पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने रिएक्शन दे रहे हैं. एक फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, 'पिता और बेटी की एक प्यारी सी तस्वीर.' वहीं दूसरे फैन ने लिखा, 'पिता और बेटी की बेस्ट जोड़ी.'
यह भी पढ़ें: इस फेमस टीवी एक्ट्रेस की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, शेयर किया पोस्ट
View this post on InstagramMommy’s Day Out 👧🏻👩🏻👭👩👧 #twinning #winning 👯♀️🌈 💐🍭 💜💙💚💛🧡❤️
A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on
कोरोना वायरस लॉकाडाउन के दौरान सारा अली खान (Sara Ali Khan) सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रह रही हैं. कभी वो अपने बचपन की तस्वीर शेयर करती हैं को कभी मस्ती भरे वीडियो. सारा अली खान (Sara Ali Khan) के इंस्टाग्राम पर लाखों फॉलोअर्स हैं. अभिनय की बात करें, तो आने वाले समय में सैफ अली खान (Saif Ali Khan) 'बंटी और बबली 2' में रानी मुखर्जी के विपरीत नजर आएंगे और सारा 'अतंरगी रे' में अक्षय कुमार और धनुष के साथ नजर आएंगी, जिसके निर्देशक आनंद एल. राय हैं. इसके अलावा, वह डेविड धवन की फिल्म 'कुली नंबर वन' में वरुण धवन के विपरीत नजर आएंगी.
Source : IANS/News Nation Bureau