Sara Ali Khan ने सुशांत को किया याद (Photo Credit: फोटो- @saraalikhan95 Instagram)
नई दिल्ली:
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने आज दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) को याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में सारा ने बताया कि सुशांत के साथ क्या कुछ उन्होंने पहली बार किया था. सारा अली खान ने पोस्ट के साथ एक तस्वीर भी शेयर की है जो फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान की है. सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने सुशांत के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म हिट रही थी और सारा के अभिनय की भी खूब सराहना हुई थी.
यह भी पढ़ें: 'पृथ्वीराज' के बाद Akshay Kumar को लगा झटका, इस फिल्म से हुए बाहर!
View this post on Instagram
सारा अली खान ने अपने पोस्ट में लिखा, 'पहली बार कैमरा फेस करने से लेकर, जुपिटर और चांद को तुम्हारे टेलिस्कोप से देखना, तुम्हारे साथ कितनी पहली यादें हैं. आज पूरे चांद की नाइट मैं जब आसमान की ओर देखती हूं, तो जानती हूं कि तुम वहीं हो, अपने फेवरेट तारों के बीच, चमक रहे हो बहुत तेज. अब और हमेशा' #जयभोलेनाथ.'
बता दें कि आज के ही दिन 2 साल पहले सुशांत सिंह राजपूत अपने घर में मृत पाए गए थे. सुशांत को अपने टेलिस्कोप से तारों को देखना बहुत पसंद था, वो अपने घर आए मेहमानों को भी ब्रह्मांड की सैर करवाते थे. फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सारा अली खान और सुशांत के बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी.