Sara Ali Khan: केदारनाथ की शरण में पहुंची सारा अली खान, भोलेनाथ को दिया धन्यवाद

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं.

author-image
Divya Juyal
New Update
Sara Ali Khan In Kedarnath

Sara Ali Khan In Kedarnath ( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस की खूबसूरती के हर तरफ दीवाने हैं. सारा अली खान को ट्रैवेलिंग का बहुत शौक है और यह उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर साफ-साफ देखा जा सकता है. आए-दिन सारा नई-नई डेस्टिनेशन्स की तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने केदारनाथ टूर से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. सारा की इन फोटोज को फैंस से काफी प्यार मिल रहा है और तसवीरों के साथ-साथ उनका कैप्शन भी दिल को छू लेने वाला है.

Advertisment

आपको बता दें कि, सारा अली खान ने बुधवार को अपनी हालिया केदारनाथ यात्रा की तस्वीरें साझा कीं. सारा ने पवित्र स्थान पर जाने में सफल होने के लिए भगवान शिव का आभार भी व्यक्त किया. इससे पहले, एक्ट्रेस ने अफने को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ 2018 की फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के लिए पहली बार उत्तराखंड शहर का दौरा किया था. सुशांत का निधन साल 2020 में हो गया था.

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

सारा ने अपनी खुशी और आभार व्यक्त करते हुए एक लंबा सा कैप्शन लिखा. कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "पहली बार जब मैं इन जगहों पर आई थी- मैंने कभी कैमरे का सामना नहीं किया था. आज मैं इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकती. केदारनाथ का धन्यवाद, मुझे वह बनाने के लिए जो मैं हूं और मुझे वह सब कुछ देने के लिए जो मेरे पास है. बहुत कम लोग आपके पास आने के लिए पर्याप्त भाग्यशाली हैं, और मैं आभार और सराहना से भरी हुआ हूं कि मैं सिर्फ आपको धन्यवाद देने के लिए वापस आ सकती हूं. जय भोलेनाथ.”

जहां कई फैंस को सारा अली खान के केदारनाथ के किरदार मुक्कू की याद आई, वहीं अन्य लोगों को सुशांत सिंह राजपूत की याद आई, जिन्होंने फिल्म में मंसूर खान की भूमिका निभाई थी. एक फॉलोअर ने कमेंट किया, "ये पोस्ट देख के सुशांत की याद आ गई", एक अन्य फैन ने लिखा, "हमेशा सुशांत के बारे में." एक अन्य कमेंट में लिखा है, “सुशांत के बिना केदारनाथ में कोई मज़ा नहीं. मिस यू सुशांत सर.”

यह भी पढ़ें - Adipurush Trailer Launch: जमीन पर बैठीं कृति सेनन, नेटीजन्स बोले 'पब्लिसिटी...'

एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, सारा ने हाल ही में होमी अदजानिया द्वारा निर्देशित 'मर्डर मुबारक' के दिल्ली शेड्यूल को पूरा कर लिया है. अभिनेता के पास 'जरा हटके जरा बच के' (Jara Hatke Jara Bachke), 'ऐ वतन मेरे वतन' (Ae Watan Mere Watan) और जगन शक्ति की अनटाइटल्ड फिल्म भी पाइपलाइन में है.

kedarnath Kedarnath film Sushant Singh Rajput Sushant Singh news-nation Sara Ali Khan bollywood
      
Advertisment