Sara Ali Khan ने की खुलेआम अपने भाई के साथ ऐसी हरकत

सारा (Sara Ali Khan) ने सिब्लिंग्स डे पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों भाई-बहन एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

सारा (Sara Ali Khan) ने सिब्लिंग्स डे पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों भाई-बहन एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Sara Ali Khan

Sara Ali Khan ( Photo Credit : Social Media)

बॉलीवुड के कई सारे स्टारकिड काफी ज्यादा पॉपुलर हैं, उन्ही में से एक सारा अली खान (Sara Ali Khan)और इब्राहिम (Ibrahim) हैं.  ये बॉलीवुड के सबसे चर्चित सिब्लिंग्स में से एक हैं.  लोगों का कहना है कि सारा बिल्कुल अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम पिता सैफ अली खान की तरह लगते हैं. वहीं सारा (Sara Ali Khan) खुद यह बात मानती हैं कि वो दोनों अपने माता पिता की तरह लगते हैं. वैसे भाई भहन की यह जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है. अक्सर सारा (Sara Ali Khan) अपने भाई इब्राहिम (Ibrahim) के साथ तस्वीर और वीडियों साझा करते हुए नजर आती हैं. इनके बीच कमाल की बॉन्डिंग है.  इनका प्यार देख हर कोई दंग रह जाता है. लेकिन कभी- कभी सोशल मीडिया पर इनकी नोंकझोक भी देखने को मिल जाती है.

Advertisment

यह भी जानिए -  Ram Navami 2022 पर इस फिल्म डायरेक्टर ने किया खुलासा, कर रहे राम काज

ऐसा ही कुछ हालही में देखने को मिला है. सारा (Sara Ali Khan) ने सिब्लिंग्स डे पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें दोनों भाई-बहन एंजॉय करते हुए दिखाई दे रहे हैं.  इनकी फनी हरकतों को देखकर हर कोई इस वीडियो पर अपना रिएक्शन देता नजर आ रहा है. वीडियो को सारा ने एक कैप्शन भी दिया है, जिसमें लिखा है कि-हैप्पी सिब्लिंग डे. हमें हंसते हुए देखें, गाएं और खेलें. मुझे पता है कि मैं इस तरह से परेशान हूँ . लेकिन जैसा कि इग्गी पॉटर जानता है- वह यहाँ रहने के लिए है. इसके साथ ही इस वीडियो में सारा और इब्राहिम (Ibrahim) ज्यादातर मेकअप रूम में दिख रहे हैं. कहीं दोनों मेकअप करवा रहे हैं तो कहीं सारा, इब्राहिम (Ibrahim) पर लेट तैयार होने के लिए गुस्सा कर रही हैं. वीडियो में अमृता सिंह की भी एक झलक दिखाई गई है जो अपने बच्चों के साथ मेकअप रूप में नज़र आ रही हैं. इसके अलावा वीडियो में सारा अली ख़ान का सिंगिंग टैलेंट भी दिखाई दे रहा है जिसे सुनकर इब्राहिम बुरी तरह पक जाते हैं. कुल मिलाकर इस वीडियो में दोनों भाई-बहन नोंकझोक और खूबसूरत बॉन्डिंग नजर आ रही है. 

Sara Ibrahim Video Siblings Day Sara ali Khan Siblings day Saif Ali Khan
Advertisment