Ram Navami 2022 पर इस फिल्म डायरेक्टर ने किया खुलासा, कर रहे राम काज

ओम राउत (Om Raut) ने कह डाला है कि वो राम काज कर रहे हैं और जब तक वो पूरा हो नहीं जाता, वो विश्राम नहीं करेंगे. रामनवमी के मौके पर आया उनका बयान लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Adipurush

Adipurush( Photo Credit : Social Media)

फिल्म 'ताण्हाजी : द अनसंग वॉरियर' तो आपको याद ही होगी. जिसमें अजय देवगन ने कमाल की एक्टिंग की थी. वहीं, बाकी कलाकारों ने भी अपनी भूमिका बखूबी निभाई थी. लेकिन फिल्म का डायरेक्शन गजब का था. इस फिल्म के बाद डायरेक्टर ओम राउत का नाम काफी फेमस हो गया. फिलहाल वो एक और बिग बजट फिल्म लेकर आ रहे हैं. जिसका नाम है 'आदिपुरुष'. (Adipurush)इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) लीड रोल में होने वाले हैं. इस बीच हाल ही में ओम राउत (Om Raut) ने कह डाला है कि वो राम काज कर रहे हैं और जब तक वो पूरा हो नहीं जाता, वो विश्राम नहीं करेंगे. रामनवमी के मौके पर आया उनका बयान लोगों द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है.

Advertisment

यह भी जानिए -   ऑल ब्लैक लुक लेकर Kareena kapoor ने ढाया कहर

राउत (Om Raut)ने हाल ही में अपकमिंग फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush)को लेकर कहा कि ये फिल्म उनके लिए एक तपस्या है. उनका (Om Raut)कहना है कि जिस तरह श्रीराम मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाने से पहले राजमहल छोड़कर वन में रहे थे और तपस्या की थी. ठीक वैसी ही उनकी जिंदगी भी रही है. उन्हें अपने जीवन में काफी संघर्ष करने पड़े. ओम राउत (Om Raut)ने कहा कि ये फिल्म अगले साल सूर्य उत्तरायण के समय रामभक्तों तक पहुंचेगी. उनका कहना है कि जैसा तुलसीदास ने लिखा है, 'हरि अनंत हरि कथा अनंता' यानी राम कथा अनंत है. इसी तरह वे फिल्म 'आदिपुरुष' में राम के पराक्रमी स्वरूप को दर्शाने की कोशिश कर रहे हैं. यह फिल्म वाकई कमाल की है. फिल्म में राम के किरदार में प्रभास (Prabhas)खूब जम रहे हैं. उनका (Om Raut)लुक कई बार वायरल हुआ है. जिसमें उनके अंदाज को देखकर हर कोई उनकी तारीफ करने के लिए मजबूर हो गया है. अब फैंस को इस फिल्म के रिलीज का इंतजार है. 

Prabhas New Movie Adipurush Latest Bollywood photos Bollywood Photos
      
Advertisment