Israel-Hamas: 10 बंधकों को रिहा करने के लिए राजी हुआ हमास, संघर्ष विराम वार्ता में की इस्राइल के रूख की आलोचना
डांस से बनाई पहचान, फिर बॉलीवुड में रखा कदम, हीरो नहीं विलने बन इस एक्टर ने जीता लोगों का दिल
बंदर ने भगवान भोलेनाथ के सामने झुकाया सिर, फिर किया ऐसा काम, पुजारी और भक्तों ने जीत लिया दिल
Weather Update: दिल्ली-एनसीआर में भी आज बारिश के आसार, एक दिन पहले हुई बारिश से जगह-जगह हुआ जलभराव
सिद्धार्थ-कियारा के बाद इस कपल के घर गूंजेगी किलकारी, शादी के 4 साल बाद सुनाई गुड न्‍यूज
रील बनाने के चक्कर में ट्रैक पर लेट गया बच्चा, धड़धड़ाती हुई आई ट्रेन, फिर जो हुआ...सामने आया वीडियो
अहमदाबाद विमान हादसे को लेकर जानें कब आएगी रिपोर्ट, AAIB रिपोर्ट जल्द जारी करने का भरोसा दिया
Property News: लेने जा रहे हैं रेडी टू मूव होम, इन 3 कसौटियों पर जरूर परखें
Bihar Assembly Election 2025: बिहार में सबसे पहले प्रशांत किशोर जारी कर सकते हैं उम्मीदवारों की लिस्ट

Kedarnath 4 years: सुशांत को याद कर भावुक हुई सारा, बोलीं-2017 में जाना चाहती हूं वापस

सारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

सारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,

author-image
Shubhrangi Goyal
एडिट
New Update
सुशांत और सारा

सुशांत और सारा( Photo Credit : social media)

सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म केदारनाथ (Kedarnath) को रिलीज हुए आज 4 साल पूरे हो गए हैं. सारा के लिए ये फिल्म बहुत खास है. इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म से ही लोगों के दिलों पर छा गई थी. वहीं सारा की सुशांत के साथ ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री भी काफी अच्छी हो गई थी. उन दिनों सुशांत के साथ सारा की दोस्ती खूब चर्चा में थी. यही कारण है कि सारा आज अपने पुराने दोस्त को याद करते हुए भावुक हो गई हैं और उन्होंने केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत के साथ बिताए खूबसूरत पल की कुछ झलकियां शेयर की हैं.

Advertisment

सारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "4 साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना सच हो गया था. यह अभी भी एक सपने जैसा लगता है और अब शायद हमेशा रहेगा. मैं अगस्त 2017 में वापस जाने के लिए कुछ भी कर सकती हूं और फिल्म का हर सीन दोबारा शूट करना चाहती हूं.''सारा आगे कहती हैं, ''सुशांत से संगीत, फिल्मों, किताबों, जीवन, एक्टिंग, सितारों और आकाश के बारे में बहुत कुछ सीखा, नदी की आवाज सुनीं, मैगी और कुरकुरे की हर थाली का आनंद लिया, जागें सुबह 4 बजे तैयार होने के लिए, गट्टू सर द्वारा परिचय और निर्देशन किया जाए, और बस फिर से मुक्कू बनें. जीवन भर की यादों के लिए धन्यवाद सुशांत जयभोलेनाथ और जैसे पूर्णिमा आती है. मुझे पता है कि सुशांत ठीक अपने पसंदीदा चाँद के पास है, उस चमकीले सितारे की तरह चमक रहा है जो वह हमेशा था और हमेशा रहेगा. केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक.''

ये भी पढ़ें-Navya Nanda Birthday: नव्या के जन्मदिन पर इन स्टार किड्स को किया गया स्पॉट, वायरल हुई वीडियो

डायरेक्टर ने भी किया इमोशनल पोस्ट

साथ ही इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर भी उन्हें याद करके इमोशनल हो गए हैं. उन्होंने भी इस मौके पर एक भावुक पोस्ट लिखा है, उन्होंने लिखा,"यह एक ऐसी कहानी है जो कठिनाइयों से गुजरने की ऊर्जा देती है. मैं इस बात का बहुत अभारी हूं कि हमें इस फिल्म को बनाने का मौका मिले और मंसूर  का किरदार सुशांत के लिए सबसे मुश्किल रोल में से एक था. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95)

Source : News Nation Bureau

Sara Ali Khan Sushant Singh Rajput kedarnath latest-news
      
Advertisment