सारा अली खान (Sara Ali Khan) और सुशांत सिंह राजपूत स्टारर फिल्म केदारनाथ (Kedarnath) को रिलीज हुए आज 4 साल पूरे हो गए हैं. सारा के लिए ये फिल्म बहुत खास है. इस फिल्म से उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया. एक्ट्रेस अपनी पहली फिल्म से ही लोगों के दिलों पर छा गई थी. वहीं सारा की सुशांत के साथ ऑफस्क्रीन और ऑनस्क्रीन कैमेस्ट्री भी काफी अच्छी हो गई थी. उन दिनों सुशांत के साथ सारा की दोस्ती खूब चर्चा में थी. यही कारण है कि सारा आज अपने पुराने दोस्त को याद करते हुए भावुक हो गई हैं और उन्होंने केदारनाथ की शूटिंग के दौरान सुशांत के साथ बिताए खूबसूरत पल की कुछ झलकियां शेयर की हैं.
सारा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "4 साल पहले मेरा सबसे बड़ा सपना सच हो गया था. यह अभी भी एक सपने जैसा लगता है और अब शायद हमेशा रहेगा. मैं अगस्त 2017 में वापस जाने के लिए कुछ भी कर सकती हूं और फिल्म का हर सीन दोबारा शूट करना चाहती हूं.''सारा आगे कहती हैं, ''सुशांत से संगीत, फिल्मों, किताबों, जीवन, एक्टिंग, सितारों और आकाश के बारे में बहुत कुछ सीखा, नदी की आवाज सुनीं, मैगी और कुरकुरे की हर थाली का आनंद लिया, जागें सुबह 4 बजे तैयार होने के लिए, गट्टू सर द्वारा परिचय और निर्देशन किया जाए, और बस फिर से मुक्कू बनें. जीवन भर की यादों के लिए धन्यवाद सुशांत जयभोलेनाथ और जैसे पूर्णिमा आती है. मुझे पता है कि सुशांत ठीक अपने पसंदीदा चाँद के पास है, उस चमकीले सितारे की तरह चमक रहा है जो वह हमेशा था और हमेशा रहेगा. केदारनाथ से एंड्रोमेडा तक.''
ये भी पढ़ें-Navya Nanda Birthday: नव्या के जन्मदिन पर इन स्टार किड्स को किया गया स्पॉट, वायरल हुई वीडियो
डायरेक्टर ने भी किया इमोशनल पोस्ट
साथ ही इस मौके पर फिल्म के डायरेक्टर अभिषेक कपूर भी उन्हें याद करके इमोशनल हो गए हैं. उन्होंने भी इस मौके पर एक भावुक पोस्ट लिखा है, उन्होंने लिखा,"यह एक ऐसी कहानी है जो कठिनाइयों से गुजरने की ऊर्जा देती है. मैं इस बात का बहुत अभारी हूं कि हमें इस फिल्म को बनाने का मौका मिले और मंसूर का किरदार सुशांत के लिए सबसे मुश्किल रोल में से एक था.
Source : News Nation Bureau