New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2024/03/06/sara-ali-khan-18-92.jpg)
Sara Ali Khan ( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Sara Ali Khan ( Photo Credit : Social Media)
Sara Ali Khan Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान काफी एक्टिव हैं. वो फिलहाल अपनी दो आगामी फिल्मों'मर्डर मुबारक' और 'ऐ वतन मेरे वतन' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. दोनों ही फिल्मों में सारा एकदम अलग-अलग लुक्स में नजर आने वाली हैं. मर्डर मुबारक का ट्रेलर हाल में रिलीज हुआ है. ये भरपूर मनोरंजन का वादा करती हैं. दूसरी ओर, सारा दोनों फिल्मों के प्रमोशन में भी बिजी हैं. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बताया कि फिल्म के प्रमोशन के दौरान उनके पेट में हल्की चोट लग गई. इंस्टा हैंडल पर सारा ने अपने 'नमस्ते दर्शकों' ट्रेडमार्क स्टाइल में ये अपडेट साझा किया है.
सारा के पेट पर लगी चोट
आज 6 मार्च को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो अपनी वैनिटी वैन में मेकअप करते हुए नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने एक फनी कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया है. वीडियो में सारा कहती हैं, 'नमस्ते दर्शकों' फिर वो दो-दो फिल्मों के प्रमोशन के बारे में बता रही हैं. साथ ही उनके पेट पर जले का निशान हम साफ देख सकते हैं. सारा ने चोट के बावजूद अपना हौसला बरकरार रखा और अपनी हेल्पर के गाल को सहलाते हुए कहा, "नमस्ते दर्शकों, जब आप दो फिल्मों का प्रमोशन कर रहे हों तो कुछ हंगामा तो होगा ही."
ये भी पढ़ें- Aamir Khan New Look: इंटरनेट पर वायरल आमिर खान के नये लुक, फैंस हुए कन्फयूज
वह कैप्शन में बताती हैं, "अब क्या करें जल गया मेरा पेट, हो गई मैं लेट, सबको इंतजार करना होगा," आगे अपने स्टाफ जमना को संबोधित करते हुए वह कहती है कि वह दुखी दिख रही है क्योंकि जलन बहुत बुरी है. एक्ट्रेस ने अपने पेट पर ऑइंटमेंट क्रीम भी लगाई है. वीडियो को देखकर फैंस सारा के लिए चिंता जाहिर कर रहे हैं.
दो-दो प्रोजेक्ट में बिजी हैं सारा
सारा अली खान जल्द ही मिस्ट्री-थ्रिलर, मर्डर मुबारक में नजर आएंगे. इसका निर्देशन होमी अदजानिया ने किया है. फिल्म में करिश्मा कपूर, विजय वर्मा, संजय कपूर, टिस्का चोपड़ा, पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार हैं. दूसरी ओर सारा की अपकमिंग फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' एक देशभक्ति पीरियड-ड्रामा है. फिल्म को कन्नन अय्यर ने डायरेक्ट किया है और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है. दोनों फिल्में क्रमशः 15 मार्च और 21 मार्च को नेटफ्लिक्स और अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होंगी.
Source : News Nation Bureau