Kathal Trailer( Photo Credit : Social Media)
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता राजपाल यादव (Rajpal Yadav) की फिल्म 'कटहल' (Kathal) का ट्रेलर आउट हो गया है. फिल्म का जितना अनोखा नाम है, उतना ही अनोखा इसका ट्रेलर भी है. फिल्म 'कटहल' में सान्या मल्होत्रा को भी लीड रोल में देखा जा सकता है. सान्या फिल्म में एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हैं, वहीं राजपाल यादव एक पत्रकार के रोल में नजर आ रहे हैं. फिल्म में अभिनेता विजय राज भी एक सासंद का किरदार निभा रहे हैं. बता दें कि, फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 19 मई को रिलीज किया जाएगा.
कटहल के ट्रेलर के बारे में बात करें तो, यशोवर्धन मिश्रा के निर्देशन में बनी ये फिल्म तीन कैरेक्टर्स के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म के ट्रेलर में ये बताया गया है कि यह 'सच्ची घटनाओं' पर आधारित फिल्म है. ट्रेलर में देखा जा सकता है कि, सांसद के दो कटहल उनके घर से चोरी हो जाते हैं और वो इसकी शिकायत पुलिस में करवाते हैं. इस मामले की जांच सान्या करती हैं. फिल्म में राजपाल यादव एक पत्रकार की भूमिका निभा रहे हैं, जो अलग-अलग मामले के बारे में जानकारी जानने के लिए उत्सुक हैं.
सान्या मल्होत्रा के वर्क फ्रंट की बात करें तो, एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत आमिर खान की फिल्म दंगल से की थी. एक्ट्रेस ने अब तक के एक्टिंग करियर में कुछ दिलचस्प विकल्प चुने हैं. दंगल में दमदार डेब्यू करने के बाद वह 'पटाखा', 'फोटोग्राफ', 'पगलेट', 'मीनाक्षी सुंदरेश्वर' और 'लव हॉस्टल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि वह शाहरुख खान स्टारर फिल्म जवान में भी नजर आने वाली हैं.
यह भी पढे़ं - AR Rahman: हिंदु कपल ने मस्जिद में रचाई शादी, AR Rahman ने शेयर की वीडियो
बता दें कि, यशोवर्धन मिश्रा के निर्देशन में बनी फिल्म कटहल को बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड ने बनाया है. यह फिल्म 19 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.