Advertisment

Sanjay Dutt Injured: घायल हुए संजू बाबा, सेट पर फटा बम

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को हाल ही में अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म के सेट में एक दुखद एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा है.

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
dutt1200

Sanjay Dutt Injured( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को हाल ही में अपनी आने वाली कन्नड़ फिल्म के सेट में एक दुखद एक्सीडेंट का सामना करना पड़ा है. बता दें कि, बुधवार को वह बेंगलुरु में फिल्म के सेट पर एक बम विस्फोट सीन की शूटिंग के दौरान घायल हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संजय दत्त (Sanjay Dutt Accident) को इस दुर्घटना के कारण कुछ चोटें आईं हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी शामिल हैं. हालांकि, अभी तक बस संजू बाबा के ही जख्मी होने की खबर सामने आई है. 

'केडी- द डेविल' के सेट पर संजय दत्त को लगी चोट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, संजय दत्त (Sanjay Dutt)  ने 'केडी- द डेविल' (KD: The Devil) के लिए बेंगलुरु में एक बम विस्फोट सीन की शूटिंग के दौरान अपने हाथ, कोहनी और चेहरे को घायल कर लिया है. इस हादसे ने वहां मौजूद लोगों को चौंका दिया और हादसे के बाद काफी देर तक शूटिंग रुकी रही. हालांकि, एक्सीडेंट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. यह घटना बेंगलुरु के मगदी रोड पर हुई और सौभाग्य से, संजय दत्त अब चोटों से उबर रहे हैं. संजू बाबा के फैंस उनके जल्द रिकवरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. 

फिल्म 'केडी- द डेविल' (KD: The Devil) में संजय दत्त (Sanjay Dutt) की भूमिका के बारे में बात करें तो, संजय दत्त केडी- द डेविल में विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. दिलचस्प बात यह है कि इस फिल्म से शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भी सैंडलवुड में वापसी कर रही हैं, जिसमें वह सत्यवती की भूमिका निभा रही हैं. 'केडी- द डेविल' (KD: The Devil) का निर्देशन प्रेम कर रहे हैं. साथ ही यह फिल्म हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज की जाएगी. 

यह भी पढ़ें - Saas Bahu Or Flamingo: खूनी सास बनी डिंपल कपाड़िया, खतरनाक टीजर देख रह जाएंगे दंग

जिनको नहीं पता उन्हें बता दें कि, संजय दत्त ने यश-स्टारर 'केजीएफ: चैप्टर 2' (KGF; Chapter 2) में मुख्य विलेन, अधीरा की भूमिका निभाई थी. उनके प्रदर्शन को सभी ने पसंद किया था. इसके अलावा, संजय दत्त 'द गुड महाराजा' (The Good Maharaja), 'घुड़चड़ी' (Ghudchadi), 'लियो' (Liyo) और 'बाप' (Baap) में भी नजर आने वाले हैं. 

Dhruva Sarja kd the devil Sanjay Dutt Entertainment News KD news-nation Sanjay Dutt news Kannada Sanjay Dutt gets injured Sandalwood news nation tv Bollywood News
Advertisment
Advertisment
Advertisment