/newsnation/media/post_attachments/images/2020/08/11/sanjaydutt-55.jpg)
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त( Photo Credit : फाइल फोटो)
बॉलीवुड (Bollywood) के दिग्गज अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) लंग्स कैंसर की चपेट में आ गए हैं. संजय दत्त फेफड़ों के कैंसर से जूझ रहे हैं. उन्हें थर्ड स्टेज का एडवांस कैंसर है. छाती में दर्द और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद उन्हें 8 अगस्त को मुंबई के लीलावती अस्पताल में एडमिट करवाया गया था. वहां उनका कोरोना वायरस का टेस्ट हुआ, जिसके रिपोर्ट्स नेगेटिव आए. दो दिन अस्पताल में गुजारने के बाद संजय 10 अगस्त को डिस्चार्ज होकर घर लौट आए थे.
यह भी पढे़ंःसचिन पायलट की वापसी पर गहलोत कैंप के कई MLAs नाराज, बैठक में ऐसे किया विरोध
— Sanjay Dutt (@duttsanjay) August 11, 2020
संजय दत्त को कैंसर होने की जानकारी कोमल नाहटा ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने बताया कि संजय दत्त को लंग्स कैंसर हो गया है. दो दिन पहले ही संजय दत्त को सांस लेने में परेशानी होने की वजह से मुंबई लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, तबीयत में कुछ परेशानी है ऐसा बताकर उन्होंने कुछ समय के लिए काम से छुट्टी ले ली. इसके बाद से कई तरह की अटकलबाजी जारी थी. इसी बीच कैंसर की खबर आई.
Sanjay Dutt diagnosed with lung cancer. Let’s pray for his speedy recovery.https://t.co/IBc6j2XchZ
— Komal Nahta (@KomalNahta) August 11, 2020
अस्पताल से वापस लौटने के बाद से ही संजू बाबा ने घोषणा कर दी है कि वे पूरी तरह से ठीक नहीं है और उन्हें मेडिकल ट्रीटमेंट की जरूरत है. इसके बाद उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के सहारे बताया कि वे काम से कुछ समय के लिए ब्रेक ले रहे हैं. बताया जा रहा है कि संजय दत्त इलाज के लिए विदेश जा सकते हैं. कयास लगाया जा रहा है कि वे इलाज के लिए अमेरिका जा सकते हैं.
यह भी पढे़ंः IT का चीनी कंपनियों पर छापा, 1000 करोड़ के हवाला ट्रांजेक्शन का पता चला
Breaking News! #SanjayDutt has been diagnosed with cancer. pic.twitter.com/Bh0jydoGdP
— Filmfare (@filmfare) August 11, 2020
संजय दत्त ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा था कि दोस्तों, मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए मैं शॉर्ट ब्रेक ले रहा हूं. मेरे दोस्त और परिवार के लोग मेरे साथ हैं. मैं चाहता हूं कि मेरे चाहने वाले परेशान न हों और बेकार की कयासबाजी भी न करें. आप लोगों के प्यार और दुआओं के साथ मैं जल्दी ही लौटूंगा.