Sanjay Dutt की बेटी त्रिशाला ने डेटिंग को कहा 'Disaster', 'जेंटलमैन' की है तलाश

संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर रखने में कतराती नहीं हैं. बीते दिनों त्रिशाला दत्त ने बताया था कि बॉयफ्रेंड को खोने के बाद वह कैसे परिस्थितियों से गुजर रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
trishala dutt

संजय दत्त की बेटी त्रिशाला( Photo Credit : फोटो- @trishaladutt Instagram)

बॉलीवुड सेलेब्स के फैंस को हमेशा ही उनके किड्स के डेब्यू का इंतजार रहता है. लेकिन कई एक्टर और एक्ट्रेस के बच्चे फिल्मी जगत से दूर भी करियर बनाते हैं. ऐसा ही कुछ कर रही हैं बॉलीवुड स्टार संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt). त्रिशाला दत्त एक साइकोथेरेपिस्ट हैं मगर सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग किसी एक्ट्रेस से कम भी नहीं है. हाल ही में त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) ने इंस्टाग्राम पर 'आस्क मी एनिथिंग' (Ask Me Anything) सेशन रखा जिसमें लोगों ने उनके बारे में जानने के लिए कई सवाल किए.

Advertisment

इस दौरान त्रिशाला दत्त (Trishala Dutt) ने बताया कि वह खुद की विरासत बनाने में बेहद बिजी हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने त्रिशाला से पूछा, 'क्या संजय सर की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए फिल्म जगत में प्रवेश करने की आपकी योजना है.' इसके जवाब में त्रिशाला ने लिखा, 'नहीं. मैं अपनी विरासत को आगे बढ़ाने में व्यस्त हूं.'

यह भी पढ़ें: Prithiviraj Teaser: इंतजार हुआ खत्म, इस दिन आ रहा है हिंदुस्तान का शेर पृथ्वीराज चौहान

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sanjay Dutt (@duttsanjay)

एक दूसरे यूजर ने त्रिशाला से पूछा, 'क्या वो अब शादी करने का मन बना रही हैं?' इसके जवाब में त्रिशाला ने कहा, 'इस दौर में डेटिंग एक डिजास्टर है. जब भी मुझे एक उचित सज्जन मिल जाएगा, जो मेरे साथ सम्मान और प्यार के साथ रहेगा तो मैं शादी कर लूंगी.'

बता दें कि संजय दत्त (Sanjay Dutt) की बेटी त्रिशाला अपनी पर्सनल लाइफ को सोशल मीडिया पर रखने में कतराती नहीं हैं. बीते दिनों त्रिशाला दत्त ने बताया था कि बॉयफ्रेंड को खोने के बाद वह कैसे परिस्थितियों से गुजर रही हैं. त्रिशाला दत्त संजय दत्त की पहली पत्नी ऋचा शर्मा की बेटी हैं. त्रिशला ने अमेरिका से साइकोलॉजी की पढ़ाई की है. वहीं संजय दत्त के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया' में नजर आए थे. वहीं, अब संजय जल्द ही 'पृथ्वीराज', 'केजीएफ: चैप्टर 2' और 'शमशेरा' में नजर आएंगे.

HIGHLIGHTS

  • संजय दत्त की बड़ी बेटी त्रिशाला ने अभिनय को कहा ना 
  • संजय दत्त की बेटी ने रखा Ask Me सेशन
  • त्रिशाला दत्त सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं
Sanjay Dutt Trishala Dutt Interview Trishala Dutt
      
Advertisment