logo-image

Welcome 3: मुन्ना -सर्किट की जोड़ी फिर करेगी धमाल, अनिल कपूर-नाना पाटेकर ने फिल्म को कहा टाटा-बाय

हमारे सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन करेक्टर्स में से एक उदय शेट्टी और मजनू भाई को अब एक नया रूप दिया जाने वाला है.

Updated on: 28 Jul 2023, 04:33 PM

नई दिल्ली:

हमारे सबसे पसंदीदा ऑन-स्क्रीन करेक्टर्स में से एक उदय शेट्टी और मजनू भाई को अब एक नया रूप दिया जाने वाला है. अनीस बज़्मी की डायरेक्शन में बनी फिल्म वेलकम में अभिनेता अनिल कपूर और नाना पाटेकर द्वारा निभाए गए उदय शेट्टी और मजनू भाई के किरदार वेलकम 3 में बदल रहे हैं. अब खबर है कि अनिल और नाना ने अपनी भूमिकाओं को दोबारा करने से इस्तीफा दे दिया है. जानकारी के मुताबिक- फिरोज नाडियाडवाला के बैनर तले बनी 3 फिल्मों में से वेलकम पहली फिल्म हो सकती है, क्योंकि स्क्रिप्ट कुछ समय पहले ही तैयार हो चुकी है. फिल्म मेकर संजय दत्त और अरशद को कुख्यात गैंगस्टर - मजनू और उदय की भूमिका निभाकर इस कॉमिक फिल्म की कहानी में एक नया मोड़ लाने की योजना बना रहे हैं.

वेलकम फ्रेंचाइजी में दिखेंगे मुन्ना और सर्किट 

यह जोड़ी पहले ही मुन्ना और सर्किट के रूप में अपनी केमिस्ट्री दिखा चुकी है और अब एक नई फ्रेंचाइजी में आयाम तलाशने का समय होगा. वेलकम फ्रेंचाइजी में मेन रोल निभाने वाले अक्षय कुमार वर्तमान में जॉली एलएलबी 3 और हाउसफुल 5 की शूटिंग में व्यस्त हैं. इसके तुरंत बाद, वेलकम 3 फ्लोर पर जाएगी. स्क्रिप्ट, कास्ट और क्रू सब कुछ रोलिंग शुरू करने के लिए तैयार है.  वेलकम 3 में सुनील शेट्टी भी शामिल हो सकते हैं. इस साल की शुरुआत में हेरा फेरी 3 का बहुचर्चित प्रोमो अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल के साथ शूट किया गया था. कुछ कानूनी मुद्दों के समाधान की प्रक्रिया में होने के कारण इसकी आधिकारिक अनाउंसमेंट का इंतजार किया जा रहा है.

'वेलकम 3 लार्जर दैन लाइफ ड्रामा फिल्म है' 

इस खबर पर कमेंट्स करते हुए अरशद वारसी ने कहा कि 'वेलकम 3' का स्केल, लागत, क्लाइमेक्स अनरियल है. यह एक बेहद लार्जर दैन लाइफ ड्रामा  फिल्म है, जिसका मैं हिस्सा बनूंगा. इसमें मैं, अक्षय कुमार, संजय दत्त, परेश रावल के अलावा बाकि कई लोग शामिल है. अरशद वारसी ने जानकारी शेयर करते हुए बताया कि हम जनवरी में शूटिंग शुरू करेंगे. यह उन फिल्मों में से एक है जो आपको सच्चाई बताती है, कि दुनिया में चीजें कैसे चलती हैं. जॉली एलएलबी 2 में एब्सेंट रहने के बारे में पूछे जाने पर वारसी ने कहा, मुझे कोई जानकारी नहीं है, मुझे लगता है कि मेकर फिल्म को बेहतर बनाना चाहते थे''

यह भी पढ़ें- Kajol: काजोल को शाहरुख खान से लगता है डर! बोलीं इसलिए नहीं करती मैसेज

अरशद ने दिया था डायरेक्टर को अक्षय का ऑप्शन

आगे अरशद ने कहा कि मुझे याद है कि मैंने सुभाष से भी कहा था कि तुम्हें इसे अक्षय के साथ करना चाहिए. यदि आप अदालत में भीड़ दिखाना चाहते हैं, तो मेरे साथ यह 500 होगी, अक्षय के साथ आपको 5000 मिलेंगे. कहीं न कहीं, प्रोडक्शन के लोगों को एहसास हुआ कि 'चलो एक बड़ा सितारा लें'