Sameer Khakhar Death: 'नुक्कड़' एक्टर समीर का निधन, 70 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

टीवी इंडस्ट्री के शुरुआती दौर के पॉपुलर शो 'नुक्कड़' के पॉपुलर स्टार समीर खाखर का निधन हो गया है.

टीवी इंडस्ट्री के शुरुआती दौर के पॉपुलर शो 'नुक्कड़' के पॉपुलर स्टार समीर खाखर का निधन हो गया है.

author-image
Urvashi Nautiyal
New Update
Sameer khakhar

समीर खाखर का निधन( Photo Credit : सोशल मीडिया)

टीवी इंडस्ट्री के शुरुआती दौर के पॉपुलर शो 'नुक्कड़' के पॉपुलर स्टार समीर खाखर का निधन हो गया है. अपने छोटे-छोटे किरदारों से दर्शकों के दिलों में बस चुके समीर अब इस दुनिया में नहीं रहे. इंडस्ट्री में अच्छा खासा काम करने के बाद उन्होंने ग्लैमर की इस दुनिया को अलविदा कह दिया था और वह अमेरिका शिफ्ट हो गए थे. हालांकि वहां से वापसी के बाद उन्होंने फिर स्क्रीन पर वापसी की. फिल्मों के अलावा वे कुछ टीवी शो में नजर आए. उन्होंने अदालत और संजीवनी जैसे टीवी शो किए.

Advertisment

OTT पर भी कर लिया था डेब्यू

समीर खाखर ने केवल छोटे पर्दे या बड़े पर्दे पर ही नहीं बल्कि आज के जमाने के सबसे पॉपुलर मीडियम ओटीटी पर भी डेब्यू कर लिया था. वह Zee5 की वेबसीरीज सनफ्लावर में नजर आए थे. अभी साल 2020 में वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म 'सीरियस मैन' में भी नजर आए थे. इस फिल्म में वह एक नेता के किरदार में थे और उन्हें खूब पसंद भी किया गया था.

यह भी पढ़ें: Salman Khan की जान को खतरा, लॉरेंस बिश्नोई ने फिर दी धमकी - माफी नहीं मांगी तो...

फैन्स को लगा झटका

नुक्कड़ के 'खोपड़ी' का जाना किसी के लिए झटके से कम नहीं. हम अक्सर एक्टर्स को उनके किरदारों के जरिए ही याद रखते हैं. ऐसे में उनके निधन की खबर हैरान कर देती है. वे 70 साल के थे और 1985 से लेकर 2023 तक वह इंडस्ट्री के हर फॉर्मैट में काम कर चुके थे. शुरुआत बड़े पर्दे से की, छोटे पर्दे पर नुक्कड़, सर्कस जैसे हिट टीवी शो से शौहरत पाई, ओटीटी पर भी हाथ आजमाया और आज इस दुनिया से पैकअप करके जा चुके हैं.

publive-image

अनलकी रहा मार्च

फिल्म इंडस्ट्री के लिए मार्च का महीना काफी अनलकी रहा. अभी 9 मार्च को अचानक दिल का दौरा पड़ने की वजह से सतीश कौशिक का निधन हुआ और अब समीर खाखर की मौत की खबर शोक की लहर लेकर आई है.

Sameer Khakhar
      
Advertisment