/newsnation/media/post_attachments/images/2023/01/03/4-34059456-52.jpg)
Samantha( Photo Credit : Social Media)
सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. एक्ट्रेस ने अपने कई प्रोजेक्ट्स की शूटिंग पूरी कर ली हैं. वहीं कुछ से दूरी बना रही हैं. ऐसा हमारा नहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है. दरअसल, अदाकारा से हट गई हैं, ऐसी कुछ समय से खबर आ रही है, इस फिल्म में वरुण धवन भी लीड रोल में नजर आएंगे. कुछ लोगों ने यह भी अनुमान लगाया कि मायोसाइटिस नामक बीमारी के कारण, वह काम से एक लंबा ब्रेक ले रही हैं, जिसके कारण उन्होंने कई सारे प्रोजेक्ट्स से अपने हाथ कुछ समय के लिए खींच लिए हैं. हालांकि हाल ही में एक्ट्रेस ने एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में सारी अफवाहों को बकवास बताया है. इसके अलावा उन्होंने जानकारी दी कि वो जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी. तो चलिए ये बात तो साफ हो गई कि एक्ट्रेस अपने किसी प्रोजेक्ट्स से ब्रेक नहीं ले रही हैं.
यह भी पढ़ें : SidKiara : सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का दिखा ये अंदाज, शादी करने को हुए तैयार..
वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस एक बार फिर से अपनी पौराणिक ड्रामा फिल्म 'शाकुंतलम' (Shakuntalam) से लोगों का दिल जीतने वाली हैं. उनकी यह फिल्म दुनिया भर में 17 फरवरी को रिलीज होगी. यह तेलुगु फिल्म 4 नवंबर, 2022 को स्क्रीन पर आने वाली थी, लेकिन रिलीज में देरी हुई ताकि दर्शक 3डी में इस प्रेम कहानी का अनुभव कर सकें. सामंथा ने सोमवार को यानी बीते दिन अपने आधिकारिक ट्विटर पेज पर 'शाकुंतलम' की नई रिलीज की तारीख की घोषणा की है, जिसे सुनकर फैसं काफी ज्यादा खुश हैं.
जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म 'शकुंतलम' शकुंतला और राजा दुष्यंत की महाकाव्य प्रेम कहानी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे क्रमशः 'यशोदा' स्टार सामंथा और 'सूफियम सुजातायम' प्रसिद्धि के देव मोहन द्वारा चित्रित किया गया है. फिल्म 'शाकुंतलम' हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में भी रिलीज की जाएगी. दर्शक इस फिल्म का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं.