Advertisment

पुरानी लाइफ को इग्नोर कर आगे बढ़ी सामंथा रुथ प्रभु, कर दी ऐसी बात

एक्ट्रेस सामंथा रुथ (Samantha Ruth) ने अपनी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. उन्होंने पीले रंग का बाइकर जैकेट, व्हाइट बॉटम और हेलमट पहन रखा है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
New Update
Samantha Ruth Prabhu Latest Trip Update

Samantha Ruth Prabhu ( Photo Credit : social media)

Advertisment

साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth) इन दिनों ने मानो खबरों में बने रहने की ठान ली है. एक्ट्रेस (Samantha Ruth) कभी अपने हॉटनेस कभी अपने आइटम सॉन्ग. लेकिन इस बार एक्ट्रेस (Samantha Ruth)अपने हॉलीडे ट्रीप के लिए चर्चा में हैं. एक्ट्रेस (Samantha Ruth) खुद को इस समय काफी ज्यादा समय दे रही है. एक्ट्रेस (Samantha Ruth)ने अपने सोशल मीडिया पर अपने ट्रिप से जुड़ी हुई एक वीडियो साझा की है. उनकी (Samantha Ruth) इन तस्वीर देखने के बाद लोग काफी ज्यादा खुश हैं. खासतौर पर उनके फैंस उनके इस अंदाज को देख फ्लैट हो रहे हैं. उनका यह वीडियो स्विट्जरलैंड (Samantha in Switzerland) का है जो तेजी से वायरल हो रहा है. सामंथा रुथ  इस पोस्ट में बेहद प्यारी लग रही हैं. 

यह भी जानें -   इन स्टार कपल ने सरोगेसी से दिया बच्चों का जन्म, दिखते हैं बिल्कुल इन्हीं के जैसे

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Samantha (@samantharuthprabhuoffl)

एक्ट्रेस सामंथा रुथ (Samantha Ruth) ने अपनी एक वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. उन्होंने पीले रंग का बाइकर जैकेट, व्हाइट बॉटम और हेलमट पहन रखा है. वीडियो तो वायरल हो ही रहा है, साथ ही इसके साथ लिखा कैप्शन फैंस का ध्यान खींच रहा है.सामंथा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, 'वह कहते हैं अपने अहंकार को घर पर छोड़ आओ.. कोई सच्चा बोल नहीं बोलता' इसके साथ एक्ट्रेस ने हंसने वाली इमोजी बनाई है. साथ ही नई शुरूआत लिखते हुए हैशटैग का इस्तेमाल किया है. 

 

Samantha Ruth Prabhu samantha ruth prabhu interview Samantha Ruth Prabhu Latest Trip Update Samantha in Switzerland
Advertisment
Advertisment
Advertisment