KKBKKJ BO Collection: सलमान की फिल्म ने पकड़ी रफ्तार, चौथे दिन की इतनी कमाई

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) जब से रिलीज हुई है सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है

author-image
Divya Juyal
एडिट
New Update
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Film collects Rs  68 17 cr emerges as Salman Khans 11th all tim

KKBKKJ BO Collection( Photo Credit : Social Media)

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office Collection: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) जब से रिलीज हुई है सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है. सलमान खान (Salman Khan)  स्टारर फिल्म ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत ना की हो, लेकिन ऐसा लगता है कि फिल्म ने ईद के वीकेंड पर अच्छी कमाई की है और फिल्म के बिजनेस को आगे बढाया है.  

Advertisment

फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात करें तो, शुरुआती रुझानों के अनुसार, फरहाद सामजी की फिल्म ने डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर पहले सोमवार को सिनेमाघरों में 10.50 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही है. इससे पहले, KKBKKJ ने शुक्रवार को अपनी पहली फिल्म में 13 करोड़ रुपये कमाए. दूसरे दिन, फिल्म ने 26.25 करोड़ रुपये कमाए, जबकि तीसरे दिन, यह बॉक्स ऑफिस पर 26.25 करोड़ रुपये की कमाई करने में सफल रही. सोमवार की कमाई के बाद अब फिल्म का कुल कलेक्शन 74.75 करोड़ रुपये हो गया है. इसके बाद, जल्द ही फिल्म के 100 करोड़ रुपए पार करने की संभावना है. 

आपको बता दें कि, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार की सुबह सिनेमाघरों में 7.53 % की कम व्यस्तता देखी गई. दोपहर को शो के लिए यह लगातार बढ़कर 12.72 प्रतिशत हो गई. शाम के शो के लिए ग्राफ 19.80 प्रतिशत और रात के शो के लिए 21.50 प्रतिशत तक बढ़ गया. 

यह भी पढ़ें - Krishna Mukherjee Bikni look:टीवी की इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, यहां देखें तस्वीरें 

फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' के बारे में बात करें तो, फरहाद सामजी निर्देशित इस फिल्म ने 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. इस फिल्म में सलमान खान के अलावा एक्ट्रेस पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती भी लीड रोल मे हैं. फिल्म के गाने 'येंतम्मा' में राम चरण का स्पेशल रोल भी है. यही नहीं, इस फिल्म के साथ एक्ट्रेस शहनाज़ गिल ने भी बॉलीवुड में डेब्यू किया है. 

kkbkkj movie box office kkbkkj box office collection day 4 news-nation kisi ka bhai kisi ki jaan movie box office Salman Salman Khan news nation tv news nation live Bollywood News KKBKKJ box office collection
      
Advertisment