Krishna Mukherjee Bikni look:टीवी की इस एक्ट्रेस ने पार की बोल्डनेस की सारी हदें, यहां देखें तस्वीरें 

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherji) को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस टेलीविजन के कई सारे पॉपुलर शोज जैसे 'ये हैं मोहोबत्तें' (Ye Hai Mohabbatein) और 'नागिन 3' (Nagin 3) में नजर आ चुकी हैं. कृष्णा मुखर्जी की खूबसूरती के भी काफी दीवाने

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherji) को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस टेलीविजन के कई सारे पॉपुलर शोज जैसे 'ये हैं मोहोबत्तें' (Ye Hai Mohabbatein) और 'नागिन 3' (Nagin 3) में नजर आ चुकी हैं. कृष्णा मुखर्जी की खूबसूरती के भी काफी दीवाने

author-image
Divya Juyal
New Update
Krishna Mukherjee Bikni Look

Krishna Mukherjee Bikni look( Photo Credit : Social Media)

टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी (Krishna Mukherji) को कौन नहीं जानता. एक्ट्रेस टेलीविजन के कई सारे पॉपुलर शोज जैसे 'ये हैं मोहोबत्तें' (Ye Hai Mohabbatein) और 'नागिन 3' (Nagin 3) में नजर आ चुकी हैं. कृष्णा मुखर्जी की खूबसूरती के भी काफी दीवाने हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें शेयर करती रहती है. यंग एक्ट्रेस की अलग-अलग अवतार में तस्वीरें उनके फैंस को बेहद पसंद आती हैं. हाल ही में भी कृष्णा मुखर्जी ने अपने इंस्टागाम हैंडल से कुछ तस्वीरें शेयर की, जिनमें एक्ट्रेस बोल्डनेस की सारी हदें पार करती नजर आ रही हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी शानदार और सिजलिंग तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को दंग कर दिया है. कृष्णा के इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोअर्स हो गए हैं. 

Advertisment

आपको बता दें कि, कृष्णा मुखर्जी ने सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "लेडी इन ब्लैक." कई लोगों ने कृष्णा मुखर्जी के लुक के लिए उनकी तारीफें करीं. एक्ट्रेस के फैंस ने लुक से इंप्रेस होकर लिखा, "ब्यूटी इन ब्लैक". एक अन्य सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "आपकी क्यूटनेस टॉप आफ द व्लर्ड है." एक तीसरे फैन ने लिखा, "जो आपने पहना है, वह बहुत अच्छा लग रहा है." इन सबके बीच कई लोगों ने उनकी तस्वीरों की आलोचना की और कमेंट मे लिखा, "आपको सीखना चाहिए की बीच में कैसे कपडे पहने जाते हैं." एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, "एक्सपोज़र की भी लिमिट होती है..कुछ भी कैसे भी पोस्ट करने से काम नहीं मिलता मैडम... इर्रिटेटिंग. "

यह भी पढ़ें - Alia Bhatt Post: बेटी राहा संग क्वालिटी टाइम बिताते दिखें रणबीर, आलिया ने शेयर की तस्वीर 

इस बीच एक्ट्रेस के वर्क फ्रंट की बात करें तो, कृष्णा मुखर्जी ने चैनल वी पर आने वाले शो 'झल्ली अंजलि' के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. बाद में, वह 'ये है आशिकी', 'ट्विस्ट वाला लव', 'ये है मोहब्बतें', 'नागिन 3' जैसे कई शोज में दिखाई दीं. एक्ट्रेस को आखिरी बार 'नागिन' में देखा गया था. इतने सालों में उन्होंने अलग-अलग किरदार निभाए हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया है. 

Krishna Mukherjee bikni look Krishna Mukherjee hot looks बॉलीवुड न्यूज Nagin 3 Entertainment News news-nation Ye Hai Mohabbatein Krishna Mukherjee bikni photos Krishna Mukherjee
Advertisment