Advertisment

Salman Khan : पिता बनना चाहते हैं सलमान खान, खुद कही ये बात...

एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का बच्चों से प्यार जगजाहिर है, जो अक्सर खास मौकों पर देखने को मिल जाता है. हैरानी की बात यह है कि 'दबंग' स्टार ने एक बार खुद का बच्चा पैदा करने के बारे में सोचा था.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
artical images 4

Salman Khan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

एक्टर सलमान खान (Salman Khan) का बच्चों से प्यार जगजाहिर है, जो अक्सर खास मौकों पर देखने को मिल जाता है. हैरानी की बात यह है कि 'दबंग' स्टार ने एक बार खुद का बच्चा पैदा करने के बारे में सोचा था. दरअसल, हाल ही में, जब भाईजान से एक मीडिया शो में उनकी शादी की प्लानिंग के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'वो योजना थी. ये एक बहू के लिए नहीं थी, यह एक बच्चे के लिए थी. लेकिन भारतीय कानूनों के अनुसार, यह संभव नहीं है. अब हम देखेंगे कि क्या करना है, कैसे करना है.' और हम सभी जानते हैं कि सलमान बच्चों से कितना प्यार करते हैं और उनके साथ कितने अच्छे संबंध रखते हैं. 

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Salman Khan (@beingsalmankhan)

यह भी पढ़ें : Aryan Khan Viral Video : बचपन में हिट फिल्म दे चुके हैं आर्यन खान, अब है राइटर बनने की तमन्ना

वहीं सलमान (Salman Khan) ने ये भी कहा था कि 'मैं बच्चों का बहुत शौकीन हूं. बच्चों का हमारे पास पूरा जिला हो, पूरा गांव हो लेकिन मेरे बच्चों की मां मेरी पत्नी हो.' खैर, बात कुछ भी एक्टर के फैंस उनके शादी और उनके बेबी की तमन्ना लंबे समय से अपने दिल में दबाए बैठे हैं, जो कई बार सोशल मीडिया पर देखने को भी मिल जाती है. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो, सलमान को हाल ही में एक्शन एंटरटेनर फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया. फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में साउथ क्वीन पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, पलक तिवारी, सिद्धार्थ निगम, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, राघव जुयाल और जस्सी गिल जैसे बड़े कलाकार हैं. सलमान अगली बार आगामी एक्शन थ्रिलर फिल्म 'टाइगर 3' में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के साथ दिखाई देंगे. फिल्म दिवाली 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Bollywood Today News In Hindi news nation videos Pooja Hegde news-nation bollywood today news Salman Khan news nation live tv news nation live
Advertisment
Advertisment
Advertisment