Will Smith के बचाव में आए Salman Khan! कही ये बात

विल स्मिथ (Will Smith) ने स्टेज पर कॉमेडियन एक्टर क्रिस रॉक को जो थप्पड़ मारा, उसकी गूंज दुनियाभर में छाई है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं

विल स्मिथ (Will Smith) ने स्टेज पर कॉमेडियन एक्टर क्रिस रॉक को जो थप्पड़ मारा, उसकी गूंज दुनियाभर में छाई है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
Salman khan tiger 3

Will Smith के थप्पड़ कांड पर Salman Khan का आया रिएक्शन( Photo Credit : फोटो- @beingsalmankhan Instagram)

डॉल्बी थिएटर में आयोजित 94वें अकादमी पुरस्कार (Oscar Award) में हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने फिल्म 'किंग रिचर्ड' के लिए लीड रोल एक्टर का खिताब अपने नाम किया है. लेकिन विल स्मिथ इस खिताब से ज्यादा थप्पड़ की वजह से चर्चा में हैं. विल स्मिथ ने स्टेज पर कॉमेडियन एक्टर क्रिस रॉक को जो थप्पड़ मारा, उसकी गूंज दुनियाभर में छाई है. बॉलीवुड सेलेब्स भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Brahmastra की शूटिंग खत्म होने के बाद काशी विश्वनाथ की शरण में पहुंचे Alia-Ranbir

View this post on Instagram

A post shared by Will Smith (@willsmith)

सलमान खान (Salman Khan) ने कहा कि बतौर होस्ट, आपको सेंसिटिव होना चाहिए और ह्यूमर मर्यादा में रहकर होना चाहिए, उससे बाहर नहीं. सलमान के साथ वरुण धवन और मनीष पॉल भी IIFA के प्रेस लॉन्च इवेंट के दौरान मौजूद थे. इस मामले पर वरुण धवन ने कहा कि सामने वाला ऑफेंड हो सकता है. ऐसे में होस्ट को हमेशा सावधान रहना चाहिए. वहीं कई फेमस टीवी शो और रिएलिटी शो होस्ट कर चुके एक्टर मनीष पॉल ने कहा कि वह मर्यादा में रहने की कोशिश करते हैं लेकिन बातें कभी सेंसिटिव भी हो जाती हैं. पहले मजाक मस्ती खुलकर होती थी. लेकिन अब काफी कुछ बदल चुका है. जब भी मैं स्टेज पर रहा हूं मैंने किसी को ऑफेंड नहीं किया है और सब आपके सेंस ऑफ ह्यूमर पर निर्भर करता है.

बता दें कि हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने ऑस्कर के मंच पर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के बाद माफी मांगी है. विल स्मिथ ने लिखा, 'मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस. मैं लाइन से बाहर था और मैं गलत था. मैं शर्मिदा हूं और मेरे कार्यों से उस आदमी का संकेत नहीं मिला जो मैं बनना चाहता हूं. प्यार की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है.'

oscars 2022 slap controversy salman khan on will smith Salman Khan salman khan reaction slap controversy
Advertisment