New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/08/12/mirabai-salman1-40.jpg)
मीराबाई चानू ने सलमान खान के साथ शेयर की फोटो( Photo Credit : फोटो- @BeingSalmanKhan Twitter)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
मीराबाई चानू ने सलमान खान के साथ शेयर की फोटो( Photo Credit : फोटो- @BeingSalmanKhan Twitter)
टोक्यो ओलंपिक में भारत को सिल्वर मेडल दिलाने वालीं महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. टोक्यो से वापस आने के बाद से मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और फैंस के साथ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर कर रही हैं. हाल ही में बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने भी मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) से मुलाकात की जिसकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.
सलमान खान (Salman Khan) ने मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) के साथ तस्वीर शेयर करते हुएलिखा, 'सिल्वर पदक विजेता मीराबाई चानू मैं आपके लिए बेहद खुश हूं, आप से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा. आगे के जीवन के लिए आपको ढेरों शुभकमाएं.'
यह भी पढ़ें: गहना का एक और वीडियो, बोलीं- राज कुंद्रा के लिए पूरी ईमानदारी से लड़ रही हूं
Happy for u silver medalist @mirabai_chanu .. lovely meeting with u … best wishes always! pic.twitter.com/KlrTU01xdv
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) August 11, 2021
सलमान खान के ट्वीट पर मीराबाई ने रिएक्शन देते हुए लिखा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद सलमान खान सर. मैं आपकी बहुत बड़ी फैन हूं और यह मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा था.' बता दें कि मीराबाई चानू टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय थीं. मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने कुल 202 किलोग्राम उठाकर महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक अपने नाम किया है.
टोक्यो ओलंपिक में भारत का नाम रोशन करने वालीं मीराबाई चानू यूथ आईकॉन बन चुकी हैं और हर कोई मीराबाई चानू की सफलता की बात कर रहा है. वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल जीतकर देश की मान बढ़ाने वालीं मीराबाई को युवा अपनी इंस्पिरेशन मान रहे हैं. ओलंपिक में पदक जीतने वालीं मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने कड़ी मेहनत और धैर्य के दम पर यह सम्मान हासिल किया है.
मीराबाई चानू इन दिनों मुंबई में हैं, जहां उन्होंने महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) से भी मुलाकात की. मीराबाई चानू अब कई विज्ञापनों और बड़े शो का भी हिस्सा बनते हुए नजर आने वाली हैं. मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. जिस पर वह अपनी फिटनेस के वीडियो भी शेयर करती हैं. इस वीडियो में मीराबाई वेट लिफ्टिंग करती नजर आ रही हैं जिसे देखकर साफ पता चलता है कि उन्होंने ओलंपिक के लिए खूब मेहनत की थी.
वहीं सलमान खान (Salman Khan) के बारे में बात करें तो, उन्हें आखिरी बार फिल्म राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई में देखा गया था, जिसे दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला. दिशा पटानी, रणदीप हुड्डा और जैकी श्रॉफ ने भी इस फिल्म में लीड रोल निभाया है. सलमान खान की प्रभुदेवा के साथ यह तीसरी फिल्म थी. इससे पहले सलमान, प्रभुदेवा के साथ वांटेड और दबंग 3 में काम कर चुके हैं. सलमान खान की आने वाली फिल्म किक-2 हैं, जिसमें जैकलीन फर्नांडिस भी सलमान के साथ दिखाई देंगी.
HIGHLIGHTS