सलमान खान बिग बॉस' 15 की शूटिंग करने विदेश से वापस देश आए

बिग बॉस' 15 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग जल्द होगी शुरू

बिग बॉस' 15 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग जल्द होगी शुरू

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
r

SALMAN KHAN( Photo Credit : News Nation)

फिल्मी दुनियां में सलमान खान एक ऐसे स्टार है. जिनके पास कामों का ताता लगा हुआ है .एक के बाद एक प्रोजेक्ट वो करते जा रहे. मेगा स्टार सलमान खान (Salman Khan) कुछ समय पहले अपनी आने वाले फिल्म 'टाइगर 3(Tiger 3) की शूटिंग के लिए विदेश गए हुए थे..  26 सितंबर यानी रविवार भाई जान वापस आ गए है.. विदेश से आने के बाद उनके पास बहुत सारे प्रोजेक्ट्स और भी है.. मुंबई एयरपोर्ट पर भाई जान को स्पॉट किया गया है.. well आपको बतादें कि 'बिग बॉस' का सीजन 15 की  शूटिंग की तैयारी शुरू करने भाई जान जल्द ही वापस आ गए है... शो का  ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग (Bigg Boss 15 Grand Premier Episode Shooting) करने होने वाली है.. सोशल मीडिया पर भाई जान की कुछ तस्वीर वायरल हो रही है .. यह तस्वीरें तब कि है जब सलमान मुंबई एयरपोर्ट से आ रहे थे .. उन्होंने  ब्लू डेनिम और  साथ ब्लू शर्ट के ब्लैक टी-शर्ट  पहन रखी है ..इन वायरल हई तस्वीर मे सलमान बेहद स्मार्ट लग रहें है ..

Advertisment

यह भी जानेंशिल्पा शेट्टी की पोस्ट से फैंस हुए कंफ्यूज,पति से तलाक की अटकले

इन तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सलमान भाईजान ने ब्लैक कलर की कैप के साथ ब्लैक कलर का मास्क भी लगा रखा है . मुंबई एयरपोर्ट पर सलमान खान अकेले ही नजर आए थे. फिल्म 'टाइगर 3 की को स्टार  कटरीना कैफ उनके साथ में  नजर नहीं आई.यह भी कहा जार रहा है कि भाईजान  'बिग बॉस' 15 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड की शूटिंग करने के बाद  फिर 'टाइगर 3' की शूटिंग के लिए वापस विदेश चले जाएंगे. फैंस 'बिग बॉस' 15 के ग्रैंड प्रीमियर एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे है .जिससे वो सलमान खान को देख सके शो के शुरू होते ही फैंस की डिमांड पर सलमान खान आ जाते है ..इस बार भी शो को होस्ट भाई जान ही करते हुए नजर आएंगे..शो को टेलीकास्ट' 2 अक्टूबर से कलर्स टीवी पर किया जाएगा ..आइए हम आपको शो से जुड़ा हुआ एक वीडियो दिखाते है...अगर सलमान के वर्कफ्रंट की बात कि जाए तो भाई जान इस समय कई सारे प्रोजेक्ट को करने में बिजी है. भाई जान इस समय  फिल्म टाइगर 3 और अंतिम की शूटिंग में लगे हुए थे ..साथ हालही में अंतिम का गाना विघ्नहर्ता भी  रिलीज हो चुका हैफिल्म टाइगर 3 मनीष शर्मा के डायरेक्शन में बनी रही है.. इस फिल्म में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ और इमरान हाशमी  भी नजर आएंगे..इस फिल्म में  इमरान हाशमी विलेन के किरदार में नजर आएंगे फैंस उनकी इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहें है फिल्म सेट से सलमान की कई सारी तस्वीरें और विडीयो वायरल हुआ था जिसे देखकर फैंस इस फिल्म को लेकर और भी ज्यादा एक्साइटेड है

#SalmanKhan #BiggBoss15 BiggBoss15GrandPremierEpisodeShooting
      
Advertisment