New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2021/09/27/r-38.jpg)
Shilpa Shetty ( Photo Credit : News Nation)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
इस्टाग्राम पोस्ट पर शिल्पा ने बयां किया अपना दर्द, फैंस हुए निराश
Shilpa Shetty ( Photo Credit : News Nation)
बॉलीवुड फेम शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Kundra) के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra)को पोर्नोग्राफी मामले में जमानत मिल गई है. राज जेल से पूरे 2 महीनें बाद बाहर आए हैं. जबसे वो बाहर आए है उन्होंने कोई भी प्रतिक्रिया नही दी है..लेकिन अदाकारा सोशल मीडिया काफी ज्यादा एक्टिव हैं.. और आए दि एक्ट्रेस अपने थॉट्स को लोगों से शेयर करती रहती हैं. जब राज की जमानत हुई थी .तब भी सोशलमीडिया पर शिल्पा ने पोस्ट साझा किया था.और लोगों से अपनी प्रतिक्रिया शेयर की .इस मुश्किल घड़ी से उभरने के बाद एक बार फिर शिल्पा सोशल मीडिया पर अपनी एक स्टोरी शेयर की है.. उनकी यह स्टोरी मानों बहुत कुछ कह रही है.. एक्ट्रेस ने कम शब्दों में सबकुछ बयां कर दिया ..हम आपको बतादें कि एक्ट्रेस ने हालही में अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट जारी कि. इस पोस्ट में एक्ट्रेस जिंदगी केअहम फैसलों पर बातें कर रही है.. पहली स्टोरी की तरह उन्होंने किताब में लिखे हुए थॉट्स शेयर की .उनकी इस स्टोरी की टॉपिक है 'खुद पर निर्भर करना.'इसमें आगे लिखा है, कि 'मुश्किल वक्त का सामना किया, चरित्र वाला शख्स खुद पर निर्भर रहता है. वो खुद आगले कदम से जुड़ा फैसला लेता है. अपने हर फैसले की जिम्मेदारी लेता है और उन फैसलों को अपना कहता है.'अदाकारा की इस पोस्ट में आगे लिखा है, 'अंत में हम ही हर उस चीज के लिए जिम्मेदार होते हैं, जो हम चुनते हैं. अगर हम लकी हैं तो हमें दोस्तों और परिवार वालों का साथ मिलता है, ठीक उसी समय हमें निर्णय लेना पड़ता और उनकी जिम्मेदारी भी उठानी पड़ती है. सही या गलत, ये हम पर निर्भर करता है. हम एक गहरी सांस लेते हैं, मिली हुई सलाह पर ध्यान देते हैं, अपने अनुभव पर विचार करते हैं और फिर वो करते हैं जो सबसे बेहतर होता है. अगर चीजें ठीक हो जाती हैं तो हम राहत की सांस लेते हैं और अगर नहीं ठीक होती तो हम उसकी जिम्मेदारी लेते हैं और आगे बढ़ जाते हैं...उनकी इस पोस्ट में मानो बहुत कुछ बया कर दिया हो..
यह भी जानें -भरी पार्टी में रवीना ने पति की एक्स-वाइफ पर फेंका जूस
WELLउन्होंने आगे बताया कि समर्थन और राय 'मुझे बहुत सारा मिला..लेकिन मुझे आखिरी में समझ आगया कि जिंदगी के सभी अहम फैसले मुझपर निर्भर करते है..इसके साथ ही शिल्पा शेट्टी ने 'ये या वो वाला स्टीकर भी लगाया..उनकी इस पोस्ट से लोगों को बहुत सारा कंफ्यूजन हो गया है.. अखिर एक्ट्रेस किस चीज का अहम फैसला लेना चाहती है ... और वो इतना कंफ्यूज किस बात को लेकर हो रहीं हैं..एक्ट्रेस ने लगातार ऐसे कई पोस्ट किये जिसमें वो कुछ ना कुछ बयां करना चाहती है.. राज कुंद्रा (Raj Kundra)की गिरफ्तारी के बाद से वो काफी ज्यादा परेशान हो गई थी ... और अब उनकी इस पोस्ट ने फैंस को कशमकश में डाल दिया है..उनकी इस पोस्ट से लोग कई तरह के अनुमान भी लगा रहे है कही वो पति राज कुंद्रा से तलाक तो नहीं लेने वाली कही दोनों ने अपनी राहे हमेशा - हमेशा के लिए जुदा करने का फैसला तो नही ले लिया है.खबरे दोनों को बीच अनबन की भी आई है .WELL वो तो वक्त बताएगा कि यह सिर्फ एक अफवाह है या सच...