Advertisment

सलमान खान के परिवार में आया भूचाल, भाई सोहेल खान का होने जा रहा है तलाक

सोहेल खान (Sohail Khan) और सीमा खान (Seema Khan) ने आपसी समझौते के साथ तलाक लेने का फैसल लिया है.

author-image
Vaishnavi Dwivedi
एडिट
New Update
Sohail salman

sohail khan, seema khan( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान के घर में अब एक और जोड़ी हमेशा- हमेशा के लिए टूटने वाली है. दरअसल, ये जोड़ी और कोई नहीं दबंग खान के भाई सोहेल खान (Sohail Khan) और भाभी सीमा खान (Seema Khan) हैं. दोनों ने आपसी समझौते के साथ तलाक लेने का फैसल लिया है. शादी के 24 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया है. उनका यह फैसला वाकई हैरान करने वाला है. लेकिन इस कपल को आज फैमिली कोर्ट के बाहर देखा गया है. दोनों की फैमिली कोर्ट के बाहर की तस्वीरें भी सामने आई है. जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. 

यह भी जानिए - कंगना रनौत ने पौराणिक महाकाव्य महाभारत को लेकर दिया बड़ा बयान

वहीं एक बड़े मीडिया संस्थान की रिपोर्ट के अनुसार, सोहेल खान और सीमा खान आज कोर्ट में मौजूद थे. दोनों ने तलाक फाइल किया है. दोनों उस दौरान दोस्त की तरह नजर आए. फैमिली कोर्ट में तलाक फाइल करने के बाद दोनों अपनी अपनी कार में घर के लिए रवाना हुए. दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. जहां सोहेल खान सिक्योरिटी से घिरे हुए नजर आए. अगर इनके निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो सोहेल खान और सीमा खान ने 1998 में शादी की थी. उनके दो बच्चे निर्वाण और योहन हैं. अब इनके तलाक की खबर ने सभी को हिला कर रख दिया है. इससे पहले भी इनके अलग होने की खबरे ने मीडिया में खूब सुर्खियां बटोरी थी. 

 

Entertainment Hindi News Seema Khan entertainment video Entertainment News Today latest entertainment Sohail khan entertainment world Divorce sohail khan seema khan Divorce
Advertisment
Advertisment
Advertisment